कोटा.भारतेन्दु समिति की ओर से आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह बाबू भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की169वीं जयंती समारोह सोमवार को सीपी आडिटोरियम में मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे. समिति ने 18 प्रान्तों से आए हिंदी साहित्यकारों का सम्मान किया गया.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने साहित्यकार सम्मान समारोह में कहा कि संसद 130 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करती है. आज तक अंग्रेजों के कानून हमारे देश में चलते थे. लेकिन समय बदला है और साल 1952 के बाद अब संसद में हिंदी के कानून पारित किए जाते हैं.