कांग्रेस के 'मति भ्रष्ट' और 'सम्मानीय' की जंग कोटा.जिले में आज कांग्रेस को जोड़ने के लिए संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा संग तमाम पदाधिकारी यहां पहुंचे. Feel Good और All Is Well का एहसास हो रहा था. तभी हाड़ौती के दो दिग्गजों ने मीडिया से ऐसा बहुत कुछ कहा जो सुर्खियां बटोर गया. 2 सालों का गुबार सांगोद विधायक भरत सिंह ने मौका पाते ही निकाल दिया. खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया को मति भ्रष्ट बताने से गुरेज नहीं किया.
'भाया ने किया सत्यानाश'-सिंह विरोध प्रदर्शन करने काले कपड़ों में पहुंचे थे. गुस्साए विधायक ने कहा- प्रमोद जैन भाया ने बारां जिले का सत्यानाश कर दिया है. आगे बोले मैंने विरोध में काले कपड़े जरूर पहने हैं लेकिन मेरा मन साफ है. आगामी बजट सत्र में भी धरना प्रदर्शन जारी रखूंगा क्योंकि मैं कांग्रेस के हित की बात कर रहा हूं. मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के मुद्दे पर ही बयान देता हूं. मैं मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ बोलता हूं, तो मैं चाहता हूं कि वह मेरे खिलाफ मानहानि का दावा करें और बताएं कि मैं गलत और झूठ बोल रहा हूं.
भाया से मिला जवाब!- मंत्री प्रमोद जैन भाया ने भरत सिंह को मुस्कुराकर अपने चिर परिचित पुराने अंदाज में जवाब दिया. एक बार फिर वरिष्ठ नेता को सम्मानीय बताया. भरत सिंह के आरोपों पर कहा कि वे उनकी निजी राय है, लेकिन बारां जिले में वो कांग्रेस को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. वहां से 3 MLA कांग्रेस के हैं और आगे भी संगठन की मजबूती के लिए ही काम करेंगे.
बारां को कोटा में मिलाने की पेशकश!- मीडिया ने जब कहा कि सिंह ने खान की झोपड़िया गांव के मसले पर अपनी बात रखी है. तब उन्होंने कहा कि बारां जिले को ही पूरा कोटा में मिला दिया जाए, उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. भाया ने निर्मला सहरिया और पानाचंद मेघवाल के खतों के जरिए अपनी बात बताई. कहा दोनों ने पत्र लिखकर सिंह पर हमला किया था. जिसमें लिखा था कि भरत सिंह बारां जिले में कांग्रेस को तोड़ना चाहते हैं. प्रमोद जैन भाया ने कहा कि वह दोनों ही पक्षों की राय का सम्मान करते हैं.
पढ़ें-Haath Se Haath Jodo Abhiyan : कोटा पहुंचे रंधावा और डोटासरा, कार्यकर्ताओं में हुई धक्का-मुक्की
कलेक्ट्रेट पर देना था धरना, रंधावा से की चर्चा-बारां जिले की पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष और मंत्री प्रमोद जैन भाया की करीबी नेता प्रियंका नंदवाना और कोटा के सिमलिया ब्लॉक के मंडल अध्यक्ष महावीर मीणा के बीच विवाद खान की झोपड़िया गांव को लेकर ही सामने आया था. जिसमें 5 फरवरी को दोनों के बीच क्रॉस केस दर्ज हुए थे. इसी मसले को लेकर भरत सिंह ने सीमलिया थाने पर मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ धरना दिया था.
आज इसी मामले में वो कलेक्ट्रेट परिसर पर प्रदर्शन करने वाले थे. जिसमें प्रदेश प्रभारी रंधावा और पीसीसी चीफ डोटासरा का ध्यान आकर्षित करने का ध्येय निहित था. इसके पहले डोटासरा ने उन्हें मीटिंग में बुला लिया. वे मीटिंग में पहुंचे, कुछ देर रुक कर वापस लौट गए. भरत सिंह ने मीडिया से कहा है कि उन्होंने अपने मुद्दों को लेकर रंधावा और डोटासरा से गोपनीय बातचीत की है. इसे वो मीडिया में उजागर नहीं कर सकते है हालांकि वे अपनी बात रखने के मुद्दे से संतुष्ट हैं साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी विचारधारा कांग्रेस पार्टी की है।