राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ से लौटे 39 कोरोना मरीजों में 36 की रिपोर्ट नेगेटिव, 3 अभी भी संक्रमित - ramganjmandi news

कोटा के रामगंजमंडी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. वहीं, कुछ समय पहले तक यहां कोरोना मरीज नहीं थे, लेकिन 22 अप्रैल को उपखंड में प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद प्रशासन की सतर्कता से कंपनी के सभी मजदूरों को कोरोना सेंटर में शिफ्ट किया और इलाज करने के बाद फिर से जांच करने पर सभी मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल रामगंजमंडी में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज ही हैं, जिनका इलाज जारी है.

कोटा न्यूज, rajasthan news
जिले में महज 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jun 16, 2020, 11:56 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा).देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश मे लॉकडाउन लगाया गया. वहीं, रामगंजमड़ी प्रशासन और चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड़ पर उपखण्ड को कोरोना से बचाने में जुटी हुई है. प्रशासन ने कोरोना वाइरस से उपखण्ड क्षेत्र को 21 अप्रैल तक बचा कर रखा था, लेकिन 22 अप्रैल को उपखण्ड में कोरोना वाइरस ने दस्तक दी थी.

जिले में महज 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज

बता दें कि एक निजी सड़क निर्माण कंपनी में मजदूरी का कार्य करने वाले 2 मजदूर की कोरोना रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई. वहीं, प्रशासन ने इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली तो पता चला कि ये झालावाड़ अस्पताल में अपना इलाज करवाने जाया करते थे. सम्भवत: ये मजदूर अस्पताल से ही कोरोना को उपखण्ड में लेकर आए, क्योकि उस इलाके में कोरोना के कई व्यक्ति पॉजिटिव आए थे. फिर रामगंजमड़ी क्षेत्र में कोरोना का दौर चला और उसी कंपनी के 32 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

प्रशासन ने तोड़ी कोरोना की चेन

बता दें कि प्रशासन की सतर्कता से कंपनी के सभी मजदूरों को कोरोना सेंटर में शिफ्ट किया गया. प्रशासन ने कोरोना की चेन को तो तोड़ दिया और सभी मजदूरों की रिपोर्ट 29 मई तक नेगिटिव भी हो गई. वहीं, 30 संदिग्ध प्रवासियों को जिला अस्पताल कोरोना जांच के लिये भेजा गया था, जिसके बाद उनकी भी रिपोर्ट नेगिटिव आई थी.

अस्पताल प्रशासन बरत रहा सावधानी

उपखण्ड में अब हालात ये हो गए हैं कि उपखण्ड से जो भी मरीज झालावाड़ अस्पताल अपना इलाज करवाने गया वो व्यक्ति कोरोना की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव ही आया. उपखण्ड में फिलहाल 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज है. ये तीन मरीज भी अपना इलाज करवाने झालावाड़ अस्पताल गए थे. इनको वहां भर्ती करने के बाद जब इनका कोरोना टेस्ट हुआ तो वो पॉजिटिव पाए गए थे.

उपखण्ड क्षेत्र के वासियों से ईटीवी भारत की अपील कोरोना से बचे सुरक्षित रहे, सरकार के नियमो का पालन करे.

  • उपखण्ड में अब तक कोरोना पॉजिटिव केस 39 हुए, जिनमें 3 केस अभी भी पॉजिटिव.
  • उपखण्ड में चिकित्सा विभाग स्टाफ की कमी, लेकिन ब्लॉक में 95 हजार 618 लोगों की कर चुके स्क्रीनिंग.
  • कोटा जिले की चिकित्सा टीम की ओर से अभी तक 155 लोगों के लिए रैंडम सैम्पल, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव.
  • उपखण्ड में पुलिस कॉन्स्टेबल और नर्स का पति भी आया था पॉजिटिव, फिलहाल वो भी हुए नेगेटिव.
    36 मरीज कोरोना नेगेटिव
  • 7 मरीज अपना इलाज करवाने गए थे झालावाड़ अस्पताल सभी आए थे पॉजिटिव.
  • उपखण्ड क्षेत्र में मध्यप्रदेश की सीमा के तीन चेक पोस्ट, लेकिन प्रशासन की सतर्कता से नहीं फैला कोरोना- फिलहाल : सातलखेड़ी, अरनिया खुर्द, काल्याकुई इन तीन गांव में 1-1 मरीज पॉजिटिव जिनमें 2 मरीजों को पहले से ही कई बीमारियों की शिकायत.
  • उपखण्ड क्षेत्र में प्रशासन की ओर से आज भी बाजार खुलने का समय 10 बजे से शाम 6 बजे तक का है निर्धारित.

ABOUT THE AUTHOR

...view details