कोटा. कोरोना के चलते रेलवे प्रशासन ने केवल रिजर्वेशन के बाद ही ट्रेनों में सफर करने की अनुमति दी है लेकिन अब धीरे-धीरे कोरोना का असर कम होने के चलते रेलवे इसमें छूट दे रहा है. कोटा मंडल से गुजरने वाली 3 ट्रेनों में अनारक्षित टिकटों से एकतरफा यात्रा (travel on unreserved tickets in train) करने के अनुमति दी गई है. जिनमें कोटा से जयपुर, जोधपुर, भोपाल, इंदौर और मंदसौर जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं.
इनमें यात्री अनारक्षित टिकट लेकर 5 दिसंबर 2021 से एकतरफा यात्रा कर सकेंगे. इसके लिए यात्रियों को द्वितीय श्रेणी मेल एक्सप्रेस का किराया भुगतान करना होगा. जिन ट्रेनों में अनुमति मिली है, उनमें ट्रेन नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस के चार कोचों को चिंहिंत किया गया है. जिसमे इनमें डी-1 से डी-3 और डी-6 शामिल है. इसके अलावा गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस के डी-1, डी-9, डी-10, डी-11, डीएल-1, डीएल-2 मिलाकर 6 कोच में यात्री अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं. वहीं गाड़ी संख्या 19816 कोटा-मंदसौर ट्रेन के पांच कोच चिंहित किए गए हैं. जिसमें डी-1, डी-2, डी-3, डीएल-1 और डीएल-2 शामिल है. इन 5 कोच में यात्री अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं.