राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा मंडल से गुजरने वाली तीन ट्रेनों में 5 दिसंबर से एकतरफा अनरिजर्व्ड टिकट से कर सकेंगे यात्रा - राजस्थान हिंदी न्यूज

कोटा मंडल से गुजरने वाली 3 ट्रेनों में अनारक्षित टिकटों से एकतरफा यात्रा (travel on unreserved tickets in Kota) करने के अनुमति दी गई है. जिनमें कोटा से जयपुर, जोधपुर, भोपाल, इंदौर और मंदसौर जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं.

travel on unreserved tickets in train, Kota news
कोटा मंडल में अनरिजर्व्ड टिकट से यात्रा

By

Published : Nov 27, 2021, 9:55 PM IST

कोटा. कोरोना के चलते रेलवे प्रशासन ने केवल रिजर्वेशन के बाद ही ट्रेनों में सफर करने की अनुमति दी है लेकिन अब धीरे-धीरे कोरोना का असर कम होने के चलते रेलवे इसमें छूट दे रहा है. कोटा मंडल से गुजरने वाली 3 ट्रेनों में अनारक्षित टिकटों से एकतरफा यात्रा (travel on unreserved tickets in train) करने के अनुमति दी गई है. जिनमें कोटा से जयपुर, जोधपुर, भोपाल, इंदौर और मंदसौर जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं.

इनमें यात्री अनारक्षित टिकट लेकर 5 दिसंबर 2021 से एकतरफा यात्रा कर सकेंगे. इसके लिए यात्रियों को द्वितीय श्रेणी मेल एक्सप्रेस का किराया भुगतान करना होगा. जिन ट्रेनों में अनुमति मिली है, उनमें ट्रेन नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस के चार कोचों को चिंहिंत किया गया है. जिसमे इनमें डी-1 से डी-3 और डी-6 शामिल है. इसके अलावा गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस के डी-1, डी-9, डी-10, डी-11, डीएल-1, डीएल-2 मिलाकर 6 कोच में यात्री अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं. वहीं गाड़ी संख्या 19816 कोटा-मंदसौर ट्रेन के पांच कोच चिंहित किए गए हैं. जिसमें डी-1, डी-2, डी-3, डीएल-1 और डीएल-2 शामिल है. इन 5 कोच में यात्री अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें.French delegation in Keoladeo National Park : प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करने और जैव विविधता बढ़ाने में मदद करेगी फ्रेंच एजेंसी

दूसरी तरफ से राहत संबंधित जोनल रेलवे देगा

कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि तीन रेलगाड़ियों में अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने की अनुमति केवल एक तरफा यात्रा के लिए रहेगी. यानी कि जोधपुर से भोपाल की तरफ, इंदौर से कोटा की तरफ आने वाली और मंदसौर से कोटा की तरफ आने वाली ट्रेन में अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा की अनुमति फिलहाल नहीं दी गई है. वापसी यात्रा की अनुमति का निर्णय संबंधित जोनल रेलवे ही लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details