राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: प्रतिबंधित गुटखा बेचने पर इटावा पुलिस की कार्रवाई, 1 व्यापारी गिरफ्तार

देश में फैले कोरोना वायरस के चलते सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. साथ ही सरकार ने गुटखा, तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है. इसके बाद भी कोटा के इटावा में एक दुकान पर गुटखा बेचने की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गुटखा जब्त किया और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया.

कोटा की खबर, गुटखा बेचने पर रोक, rajasthan news
कोटा में गुटखा बेचने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2020, 5:37 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के इटावा नगर में कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार की ओर से प्रतिबंधित गुटखा बेचने पर इटावा पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने करीब 26 हजार का विमल गुटखा जब्त कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

इटावा एसएचओ मुकेश मीणा ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार ने गुटखा, तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है. इसके बावजूद इटावा नगर के गैंता रोड पर स्थित एक दुकान पर गुटखा बेचने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए करीब 2 सौ 50 पैकेट विमल गुटखे के जब्त किए. इसके साथ ही एक आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार किया है.

कोटा में गुटखा बेचने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार

पढ़ें-राजस्थान में फंसे कोचिंग छात्रों को लेने कोटा पहुंची गुजरात सरकार की 15 बसें...500 विद्यार्थियों की होगी घर वापसी

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है. साथ ही एसएचओ ने व्यापारियों को संदेश देते हुए अपील की है कि कोई भी व्यापारी अधिक मूल्य पर कोई वस्तु नहीं बेचे. साथ ही प्रतिबंधित गुटखा, तंबाकू उत्पाद बेचते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details