राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिश्वतखोर पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश के घर से मिले एक लाख...ACB का सर्च ऑपरेशन जारी

कोटा ACB ने बूंदी में गुरुवार एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें ACB की टीम ने पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश चंदेलिया को 24 हजार रुपए रिश्त लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. इतना ही नहीं, ACB की टीम को रिश्वतखोर पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश के सरकारी आवास से 100 से ज्यादा महंगी शराब की बोतलें मिली हैं. इनके बारे में एक्साइज डिपार्टमेंट ने जांच शुरू कर दी है. इन शराब की बोतलों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है.

रिश्वत लेते रगे हाथों पकड़ा गया पुलिस उपाधीक्षक

By

Published : Jun 6, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 9:21 PM IST

कोटा.ACB की कोटा टीम ने गुरुवार को बूंदी एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश चंदेलिया को ₹24000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एसीबी की टीम ने उनके सरकारी आवास को खंगाला, जिसमें ₹116000 एसीबी को मिले हैं, जिसको एसीबी की टीम ने जब्त कर लिए हैं.

ACB का सर्च ऑपरेशन जारी

बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकांश पैसा लिफाफे में बंद था, जो किसी न किसी से रिश्वत के रूप में लिया गया था. इसके बारे में जब एसीबी की टीम ने ओमप्रकाश से पूछा तो इन रुपयों के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद एसीबी कोटा की टीम ने इस राशि को जब्त कर लिया है.

इतना ही नहीं एसीबी की टीम को रिश्वतखोर पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश के सरकारी आवास से 100 से ज्यादा महंगी शराब की बोतलें मिली हैं. इनके बारे में एक्साइज डिपार्टमेंट ने जांच शुरू कर दी है. इन शराब की बोतलों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है. यह शराब की बोतलें भी शराब ठेकेदारों को डरा धमका कर ली गई थीं. इसके साथ ही एसीबी की टीम में रिश्वतखोर पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश के जयपुर आवास पर भी दबिश दे दी है. जहां पर उनकी संपत्ति खंगाली जा रही है. प्रारंभिक तौर पर कई दुकानों के दस्तावेज ओमप्रकाश के जयपुर निवास से मिले हैं. फिलहाल, एसीबी का सर्च ऑपरेशन उनके घर पर जारी है.

Last Updated : Jun 6, 2019, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details