राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा बैराज से छोड़ा जा रहा है एक लाख क्यूसेक पानी, जिला प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट - गांधी सागर डैम

कोटा बैराज से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है .गांधी सागर डैम से पानी छोड़ने के बाद चंबल नदी में पानी की आवक हुई. इसके चलते निगम क्षेत्र व जिला प्रशासन ने निचली बस्तियों को हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

One lakh cusecs water , water released from kota , kota news

By

Published : Aug 27, 2019, 6:34 PM IST

कोटा.राजस्थान और मध्य प्रदेश में हो रही बारिश के चलते गांधी सागर में पानी की लगातार आवक हो रही है. इसके चलते गांधी सागर ने तीन गेट खोल दिए. इससे कोटा बैराज से भी आठ गेट खोलकर लाखों क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. इसके चलते निगम क्षेत्र व जिला प्रशासन ने निचली बस्तियों को हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

कोटा बैराज से छोड़ा जा रहा एक लाख क्यूसेक पानी

कोटा बैराज में गांधी सागर और राणाप्रताप सागर बांध के गेट खोलने से पानी की आवक बढ़ रही है, जिससे कोटा बैराज ने 12 गेट खोलकर 105800 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. वहीं, निगम क्षेत्र में आ रही निचली बस्तियों को खाली करवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-जयपुरः गोवत्स द्वादशी पर पूजे गए गाय-बछड़े, महिलाओं ने गायों की दुर्दशा पर भी जताई चिंता

बैराज के कनिस्ट अभियन्ता ने बताया कि गांधी सागर से पांच गेट खुलने से कोटा बैराज के 12 गेट खोलकर105800 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. वहीं 10 गेट आठ- आठ फीट ओर दो गेट पांच पांच फीट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है.

प्रशासन ने निचले इलाकों को खाली करवाने की कवायद शुरू कर दी है. प्रशासन लगातार निचली बस्तियों को खाली करवाकर सुरक्षित जगह पहुंचा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details