इटावा (कोटा).शहनावदा गांव में ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से डेढ़ साल के मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. मासूम खेलते समय ट्रैक्टर के नीचे चली गई और ट्रैक्टर चालक के गाड़ी चलाने पर उसकी मौत हो गई.
इटावा एसएचओ मुकेश मीणा ने बताया कि शहनावदा गांव निवासी डेढ़ वर्षीय मासूम बालिका अपने घर के बाहर खेल रही थी. वहीं पास ही एक ट्रैक्टर खड़ा हुआ था. इस दौरान बच्ची खेलते समय ट्रैक्टर के नीचे चली गई और चालक ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर दिया. जिसके कारण डेढ़ साल की मासूम मीनाक्षी गौचर की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है. वहीं मृतका के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जालोर में 2.30 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार...