राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: खेत पर काम करते वक्त अचानक अचेत हुआ किसान, अस्पताल में डॉक्टर ने बताया मृत - राजस्थान न्यूज़

कोटा के चेचट थाना क्षेत्र में खेत पर कार्य करते वक्त किसान की तबीयत अचानक बिगड़ गई. वहीं, उसे चेचट अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में चेचट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

farmer death, रामगंजमंडी कोटा न्यूज़
कोटा के चेचट थाना क्षेत्र में एक किसान की हुई मौत

By

Published : Sep 10, 2020, 7:26 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले के चेचट थाना क्षेत्र के फांवा भेरूगढ़ में खेत पर कार्य करते वक्त किसान की तबीयत अचानक बिगड़ गई. वहीं, पास में कार्य कर रहे परिजन अचेत अवस्था में किसान को चेचट अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया.

कोटा के चेचट थाना क्षेत्र में एक किसान की हुई मौत

पढ़ें:Big Action : भरतपुर जिले में सभी थानों के 304 वांछित अपराधियों पर इनाम घोषित

वहीं, सूचना मिलने पर चेचट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक किसान के संबंध में जानकारी ली. चेचट थाना एसआई देवकरण ने बताया कि मृतक किसान के पुत्र कन्हैयालाल ने रिपोर्ट दी है कि उसके पिता चौथमल (पुत्र-जगन्नाथ, उम्र-54 साल, जाति-बागरी, निवासी-फांवा, भेरूगढ़) अपने ही खेत चारा काटने गए थे. वहीं, अचानक अचेत हो गए. इलाज के लिए उनको चेचट अस्पताल लाया गया. लेकिन, डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:'ऐशगाह' बनी सेवर जेल: कैदियों के पास मोबाइल से लेकर नशीले पदार्थ...एसपी ने डीजी जेल को लिखा पत्र

इस मामले में चेचट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया है. वहीं, मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि शव का पोस्टमॉर्टम करने के लिए सैंपल रखने वाली बरनी भी उनसे मंगवाई गई. अस्पताल में कोई राजनेता या उच्च अधिकारी बिल्कुल ध्यान नहीं देता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details