इटावा (कोटा).करजोदा गांव के एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक मछली पकड़ने का काम करता था. मछली पकड़ने के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.
कोटा जिले के अयाना थाना क्षेत्र के करजोदा गांव के पास से निकल रही पार्वती नदी में मछली पकड़ने का कार्य करने वाले एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. सूचना के बाद अयाना थाना पुलिस इटावा पहुंची और अस्पताल की मोर्चरी में मृतक के शव को रखवाया. अयाना पुलिस के अनुसार मृतक सदाशी पुत्र रामचरण निषाद यूपी का रहने वाला था, जो इटावा उपखंड क्षेत्र में मछली पकड़ने का कार्य करता था.
यह भी पढ़ें.जोधपुर: शैतान सिंह नगर जमीन विवाद हत्या प्रकरण में 10 आरोपी गिरफ्तार
दूसरी तरफ मृतक के साथ आए उसके साथियों का कहना है कि मछली पकड़ने के दौरान यह नदी के किनारे पर बैठा हुआ था और अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे इटावा अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान सदाशी की मौत हो गई.
पुलिस ने मर्ग दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. अयाना पुलिस के अनुसार मृतक अपने साथियों के साथ आया हुआ था और मछली पकड़ने का कार्य करता था. जिसकी संदिग्ध मौत हुई है. पुलिस ने 174 में मृग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.