राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा : ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की मौके पर मौत - ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर

कोटा में पीपल्दा के सुल्तानपुर कस्बे के पास ट्रक चालक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि, महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

कोटा रोड एक्सीडेंट, Kota Road Accident

By

Published : Oct 7, 2019, 7:40 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 8:05 PM IST

पीपल्दा (कोटा). जिले के सुल्तानपुर कस्बे में सोमवार को नोताडा तिराहे पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने एक बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक दंपति में से पुरुष सत्येंद्र प्रकाश नागर की मौके पर मौत हो गई और पत्नी संजू बाई गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना इतनी भयंकर थी कि मृतक का सर धड़ से अलग होकर करीब 12 फीट दूर जाकर गिरा.

घटना की सूचना के बाद सुल्तानपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, घायल महिला संजू बाई का अस्पताल में इलाज जारी है. बता दें, कि मृतक सत्येंद्र प्रकाश नागर बारां जिले के सीसवाली के निवासी थे, जो बड़ौद से सुल्तानपुर की ओर जा रहे थे.

पढ़ें. सीकर : PHC के लिए दान की 90 लाख कीमत की जमीन

सुल्तानपुर एसएचओ अंजना नोगियां ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए ट्रक को बड़ौद पुलिस चौकी पर पकड़कर चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस इस मामले में ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Oct 7, 2019, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details