पीपल्दा (कोटा). जिले के सुल्तानपुर कस्बे में सोमवार को नोताडा तिराहे पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने एक बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक दंपति में से पुरुष सत्येंद्र प्रकाश नागर की मौके पर मौत हो गई और पत्नी संजू बाई गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना इतनी भयंकर थी कि मृतक का सर धड़ से अलग होकर करीब 12 फीट दूर जाकर गिरा.
घटना की सूचना के बाद सुल्तानपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, घायल महिला संजू बाई का अस्पताल में इलाज जारी है. बता दें, कि मृतक सत्येंद्र प्रकाश नागर बारां जिले के सीसवाली के निवासी थे, जो बड़ौद से सुल्तानपुर की ओर जा रहे थे.