राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: सांगोद में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

कोटा के सांगोद कस्बे में उद्यान विभाग और एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज की ओर मंगलवार को राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों को विभिन्न जानकारी दी गई.

farmer training program organized at Sangod, सांगोद में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण

By

Published : Sep 25, 2019, 2:59 AM IST

सांगोद (कोटा).जिले के सांगोद कस्बे में उद्यान विभाग और एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज की ओरमंगलवार को एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत किसानों को विभिन्न जानकारी दी गई.

आयोजन के अंतर्गत उद्यान विभाग के उप निदेशक खेमराज शर्मा ने बताया कि कृषको के दिए गए सुझाव के अनुसार हमने प्लान तैयार किया है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सके. इस साल के अधिकांश आवेदन हमे प्राप्त हो गए है. साथ ही बताया कि किसानों को फल-सब्जियों की खेती के बारे में भी जानकारियां दी गयी. वहीं उद्यान विभाग के कृषि अधिकारी जय कुमार यादव राजवीर सिंह ने भी पानी की बचत और संरक्षित खेती के बारे में किसानों को जानकारी दी.

कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम

ये पढ़ें: कोटाः ठेकेदार की बड़ी लापरवाही, मौत का कुंआ बनी सड़क

वहीं एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज एनजीओ टीम लीडर मनोहर और उद्यान विषय विशेषज्ञ सुभाष जाखड़ ने उद्यानिधी फसलों के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान कृषि पर्यवेक्षक पवन मीणा, C. M. S. खुशवंत पालीवाल, कृषि विशेषज्ञ दीनदयाल मीणा, Co विजय राठौर, संजय, पीयूष, रवि, रामचंद्र आदि लोग उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details