सांगोद (कोटा).जिले के सांगोद कस्बे में उद्यान विभाग और एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज की ओरमंगलवार को एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत किसानों को विभिन्न जानकारी दी गई.
आयोजन के अंतर्गत उद्यान विभाग के उप निदेशक खेमराज शर्मा ने बताया कि कृषको के दिए गए सुझाव के अनुसार हमने प्लान तैयार किया है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सके. इस साल के अधिकांश आवेदन हमे प्राप्त हो गए है. साथ ही बताया कि किसानों को फल-सब्जियों की खेती के बारे में भी जानकारियां दी गयी. वहीं उद्यान विभाग के कृषि अधिकारी जय कुमार यादव राजवीर सिंह ने भी पानी की बचत और संरक्षित खेती के बारे में किसानों को जानकारी दी.