बूंदी. जिले के लाखेरी में हुई 13 लाख रुपए से भरे एटीएम उखाड़ ले जाने की घटना के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एटीएम उखाड़ने की वारदात में उपयोग की गई वैन को बरामद कर लिया है. साथ ही टूटे हुए एटीएम को भी मेगा हाइवे के नजदीक खाई से बरामद किया गया है. हालांकि इस वारदात में शामिल अन्य बदमाश एटीएम की राशि लेकर फरार हो गए.
बूंदी एसपी जय यादव ने इस पूरी वारदात का खुलासा करते हुए बताया है कि अंतरराज्यीय गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया था. इसमें शामिल बदमाश आगरा, मुजफ्फरनगर, दिल्ली और उत्तराखंड के निवासी हैं. जिनको पकड़ने के लिए पुलिस पीछे लगी हुई है. लाखेरी एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का निवासी विकास है. जिससे पूछताछ की जा रही है. वह प्राथमिक रूप से तीन अन्य लोगों के इस वारदात में शामिल होने की बात कह रहा है. अन्य आरोपियों को भी नामजद कर लिया गया है.