राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: किशोरी के साथ अपहरण और दुष्कर्म मामले में एक आरोपी गिरफ्तार - rajasthan news

कोटा के इटावा में एक 16 साल की बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 16, 2020, 9:44 PM IST

इटावा (कोटा).जिले के खातोली थाना क्षेत्र में नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में खातोली पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के अनुसार पीड़िता ने थाने में पहुंचकर शिकायत दी कि उसकी 16 वर्षीय किशोरी घर के बाहर शौच करने गई थी, जो वापस नहीं लौटी है. जिसके अपहरण की आशंका है.

इस सूचना के बाद कोटा ग्रामीण एसपी के निर्देश पर इटावा डीएसपी शुभकरण खींची के सुपरविजन में खातोली एसएचओ रामावतार शर्मा के नेतृत्व में 1 टीम का गठन कर मामले की पड़ताल शुरू की थी. जिसके बाद चंबल नदी के किनारे जंगलों में कुछ घंटों के तलाशी अभियान के बाद उक्त किशोरी को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की थी.

पढ़ें-जयपुर में भयानक हादसा की CCTV तस्वीरें... देखिए कैसे पिकअप ने मारी कार को टक्कर, 2 राहगीर की मौत

जिसके बाद पीड़िता से लिए बयान में मामला अपहरण कर दुष्कर्म करने का पाया गया था. जिसके बाद किशोरी से दुष्कर्म का मामला धारा 376, पॉक्सो एक्ट में दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी. इस मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी की तलाश शुरू की और चम्बल नदी के जंगलों से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वही पीड़िता के बयान भी दर्ज किए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details