राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा शहर में बारिश ने खोली ड्रेनेज सिस्टम की पोल, कलेक्टर ने जाने हालात - rajasthan

शहर में लगातार हो रही बारिश से, नाले जाम होने से कॉलोनियों और सड़कों पर पानी भर गया है. वहीं, जिला कलेक्टर ने भराव क्षेत्र का दौरा कर आमजन से पानी निकासी के बारे में फीडबैक लिया. इसके साथ ही नगर निगम और यूआईटी अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई.

बारिश ने खोली ड्रेनेज सिस्टम की पोल

By

Published : Jul 6, 2019, 10:42 PM IST

कोटा.शहर में लगातार हो रही बारिश ने पानी निकासी के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है. ड्रेनेज सिस्टम के बिगड़ने से सड़कों और कॉलोनियों में पानी जमा होने से लोग परेशान हो रहे हैं.

बारिश ने खोली ड्रेनेज सिस्टम की पोल

वहीं, जिला कलेक्टर ने जल भराव क्षेत्र का दौरा कर नगर निगम और यूआईटी के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई. डीएम ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कर पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम सही किया जाए.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पानी भराव की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए कार्य योजना तैयार करने और वर्तमान में पानी निकासी के लिए त्वरित कार्य करने के निर्देश दिए. इस दौरान निगम आयुक्त नरेंद्र गुप्ता, सचिव यूआईटी भवानीसिंह पालावत, उपाधीक्षक पुलिस सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे.

बता दें, शहर में 3 जुलाई से ही बारिश का दौर चलने से शहर में नाले अफान पर हैं. ऐसे में कॉलोनियों और सड़कों पर पानी भरा हुआ है. वहीं, जनप्रतिनिधियों ने भी नगर निगम के अधिकारियों को चेताया था. इसके बाद भी इसका समाधान नहीं हो पा रहा है. इस समस्या से लोग काफी परेशान हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details