राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अकेले रह रहे बुजुर्ग की मौत, शरीर में पड़ गए कीड़े...बदबू आने पर पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस - अकेले रह रहे बुजुर्ग की मौत

कोटा के भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में अकेले रह रहे एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया (Old man died in Kota who was living alone) है. पुलिस के अनुसार बुजुर्ग की मौत का पता तब चला जब पड़ोसियों ने पुलिस को मकान से बदबू आने की शिकायत की. बुजुर्ग की मौत करीब 7 दिन पहले हो चुकी थी. इसके चलते शरीर पर कीड़े पड़ गए थे.

Old man died in Kota who was living alone
घर में अकेला रहता था बुजुर्ग, मौत के बाद शरीर में पड़ गए कीड़े...बदबू आने पर पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस

By

Published : Aug 10, 2022, 9:46 PM IST

कोटा.शहर के भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में एकल जीवन व्यतीत कर रहे एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है. हालांकि इसका पता मौत के करीब 7 दिन बाद (Old man died in Kota who was living alone) चला. तब तक बुजुर्ग के शरीर पर कीड़े लग गए. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी कि घर से बदबू आ रही है. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब बुजुर्ग की मौत का पता चला.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर उसके रिश्तेदारों की खोजबीन की गई. उनके शव का पोस्टमार्टम कराकर आज भतीजे के सुपुर्द कर दिया गया है. भीमगंज मंडी थानाधिकारी जितेंद्र सिंह के अनुसार 60 वर्षीय बुजुर्ग योगेश माथुर, मानसिंह चोपड़ा फार्म के नजदीक रहते थे. उनके संबंध में पड़ोसियों से ही सूचना मिली कि घर से बदबू आ रही है. ऐसे में हम लोग घर पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया. सीआई जितेंद्र सिंह का यह भी कहना है कि बुजुर्ग योगेश माथुर पड़ोसियों की भी बात नहीं मानते थे. उन्होंने शादी भी नहीं की थी, ऐसे में एकाकी जीवन ही जी रहे थे. उनका कोई रिश्तेदार मिलने भी नहीं आता था.

पढ़ें:Old Man Found Dead: जयपुर में 62 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, बेहोशी की हालत में मिली पत्नी...2 दिन बाद पड़ोसियों को हुई खबर

भीमगंजमंडी थाने के एएसआई मुकेश कुमार गुर्जर का कहना है कि करीब 20 दिन पहले भी इसी तरह की सूचना मिलने पर वह किसी बुजुर्ग के घर पर पहुंचे थे. इसमें पड़ोसियों ने बताया था कि बुजुर्ग योगेश माथुर 15 दिन से ही घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और मकान के गेट पर ताला लगा हुआ है. एएसआई जैसे-तैसे बुजुर्ग के मकान में पहुंचे और मुख्य दरवाजे को खोलकर अंदर गए. कई कमरों की तलाश करने के बाद एक कमरे में बुजुर्ग मिले. वह कुछ दिनों से खाना पीना भी नहीं ले रहे थे. इसके बाद उन्हें भोजन करवा दिया गया था. साथ ही एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल में भर्ती की तैयारी भी की थी. लेकिन बुजुर्ग योगेश माथुर ने इनकार कर दिया. इसके बाद भी घर पर ही थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details