कोटा.शहर के भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में एकल जीवन व्यतीत कर रहे एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है. हालांकि इसका पता मौत के करीब 7 दिन बाद (Old man died in Kota who was living alone) चला. तब तक बुजुर्ग के शरीर पर कीड़े लग गए. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी कि घर से बदबू आ रही है. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब बुजुर्ग की मौत का पता चला.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर उसके रिश्तेदारों की खोजबीन की गई. उनके शव का पोस्टमार्टम कराकर आज भतीजे के सुपुर्द कर दिया गया है. भीमगंज मंडी थानाधिकारी जितेंद्र सिंह के अनुसार 60 वर्षीय बुजुर्ग योगेश माथुर, मानसिंह चोपड़ा फार्म के नजदीक रहते थे. उनके संबंध में पड़ोसियों से ही सूचना मिली कि घर से बदबू आ रही है. ऐसे में हम लोग घर पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया. सीआई जितेंद्र सिंह का यह भी कहना है कि बुजुर्ग योगेश माथुर पड़ोसियों की भी बात नहीं मानते थे. उन्होंने शादी भी नहीं की थी, ऐसे में एकाकी जीवन ही जी रहे थे. उनका कोई रिश्तेदार मिलने भी नहीं आता था.