रामगंजमण्डी (कोटा). लंबे समय से चल रहे अतिक्रमण के मामले में रविवार को नगर पालिका प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. इस दौरान कई जगहों पर मौजूदा समय में चल रहे कार्रवाई को बीच में ही रोक दिया गया.
अतिक्रमण के मामले में नगर पालिका प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई रूकी कर्रवाई रोकने के बाद, उपखण्ड के आला-अधिकारियों की रामगंजमण्डी की कृषिउपजमंडी मीटिंग हॉल में बैठक बुलाई गई. बैठक में उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा और तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद सहित सभी थानों के एसएचओ मौजूद रहे.
पढ़ें:बांसवाड़ा: युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव... पुलिस ने की फायरिंग
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका में कई स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा सकती है. मामले में उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि यह बैठक रामगंजमण्डी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर की गई है और पालिका की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को जल्द ही हटाया जाएगा.