कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2023) की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट, क्वेश्चन पेपर और आंसर की बुधवार को जारी कर दी थी. जिन पर शुक्रवार तक आपत्ति मांगी गई है. इन पर कोटा के एक्सपर्ट फैकल्टी ने प्रश्न पत्रों और आंसर की का मिलान किया है. जिनमें करीब 27 प्रश्नों पर आपत्ति सामने आई है. इनके आधार पर ही 10 प्रश्नों पर बोनस अंक की मांग की गई है.
निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि सबसे ज्यादा मैथमेटिक्स की 13 आपत्तियों में आंसर की को चैलेंज किया, जबकि 8 प्रश्नों के जवाबों को बोनस अंक के लिए चैलेंज किया गया है. इसमें 6 अप्रैल को मॉर्निंग शिफ्ट में परम्यूटेशन एण्ड कॉम्बीनेशन, इवनिंग में कॉम्पलेक्स नम्बर, 8 अप्रैल को इवनिंग में इनडेफिनेट इंटीग्रेशन व डेफिनेट इंटीग्रेशन, 10 अप्रैल को मॉर्निंग में लॉगरिदम और एक अन्य पैराबोला, 11 अप्रैल को बाइनोमियल थ्योरम और 12 अप्रैल मॉर्निंग शिफ्ट में फंक्शन्स के सवाल के जवाब पर बोनस अंकों की मांग की गई है. इसी तरह से केमिस्ट्री के 10 सवालों पर आपत्तियां दर्ज करवाई गई है.