राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: कोविड वार्डों में ड्यूटी दे रहे नर्सिंग स्टूडेंट्स को नहीं मिल रहे N 95 मास्क और पीपीई किट, प्रिंसिपल से की मांग - कोटा नर्सिंग स्टूडेट्स को नहीं मिल रहे मास्क

कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड वार्डों में काम कर रहे नर्सिंग स्टूडेंट्स को मेडिकल सुरक्षा कवच मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट, ग्लव्स नहीं मिल रही है. ऐसे में उनको काम करने में काफी दिक्कतें हो रही है. जिसको लेकर शनिवार को स्टूडेंट्स ने इन सभी चीजों की प्रिंसिपल से मांग की है.

kota latest news  rajasthan latest news
नर्सिंग स्टूडेंट्स को नहीं मिल रहे मास्क और पीपीई किट

By

Published : May 15, 2021, 5:24 PM IST

कोटा.जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस स्टूडेंट्स के अलावा नर्सिंग स्टूडेंट्स को भी कोरोना संक्रमण वार्डों में मरीजों की देखरेख के लिए लगाया गया है. ऐसे में उन्होंने शनिवार को प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना से मुलाकात की.

नर्सिंग स्टूडेंट्स को नहीं मिल रहे मास्क और पीपीई किट

जिसपर स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावा कोविड केयर सेंटर में मरीजों की देखरेख के लिए लगाया गया है. जहां उन्हें पीपीई किट, ग्लब्स और एन 95 मास्क नहीं दिए जा रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

पढ़ें:International Family Day : परिवार ने दिया साथ, घर रहकर कोरोना को दी मात

इससे पहले भी कई छात्र संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से काम में आने वाले पीपीई किट, मास्क और ग्लब्स नहीं मिलने की शिकायत सीएएचओ और कलेक्टर को भी कर चुके हैं. इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है. इसके अलावा कोविड केयर सेंटर के प्रभारी इंचार्ज को भी इसके लिए अवगत करा दिया गया है.

कोविड केयर सेंटर में लग रहे इंचार्ज का कहना है कि इनको चार दिन में एक बार पीपीई किट और एन 95 मास्क दिया जाता है, क्योंकि इनकी अभी कमी बनी हुई है. इसके अलावा ग्लब्स और सर्जिकल मास्क काउंटर पर रखे हुए हैं. इनकी कोई कमी नहीं है.

कोटा यूनिवर्सिटी के कोविड केयर सेंटर में शांति के लिए किया गया हवन

कोटा यूनिवर्सिटी में चिकित्सा विभाग और निजी कोचिंग संस्थान की ओर से चलाए जा रहे कोविड सेंटर में मरीजों को आध्यात्मिक माहौल में इलाज पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान बना रहा है. यहां पर भर्ती होने वाले मरीजों को दवाओं के साथ सुबह में संगीतमय योगा करवाया जाता है. साथ ही शाम को संध्या आरती की जाती है. जिससे भर्ती कोविड मरीजों को एक अलग ऊर्जा मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details