राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में नर्सिंग स्टाफ ने मनाया नर्सिंग दिवस... रिटायर्ड महिला नर्सिंगकर्मियों का किया सम्मान

राजस्थान राज्य एलएचवी एवं एएनएम एसोसिएशन कोटा की ओर से फ्लोरेन्स नाइटिंगेल का जन्म दिवस नर्सिंग स्टाफ द्वारा मनाया गया. नर्सिंग स्टाफ ने फ्लोरेन्स नाइटिंगेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका जन्मदिन मनाया.

कोटा में नर्सिंग स्टाफ ने मनाया नर्सिंग दिवस

By

Published : May 13, 2019, 12:03 AM IST

Updated : May 13, 2019, 1:38 AM IST

कोटा.जिले के नर्सिंग स्टाफ द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के मौके पर मुख्य अतिथियों ने फ्लोरेन्स नाइटिंगेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीपक प्रज्वलित किया. वहीं, रिटायर्ड नर्सिंग महिला कर्मियों का सम्मान किया गया.

कोटा में नर्सिंग स्टाफ ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस

इस मौके पर डॉ. रविकांत लवानिया ने बताया कि नर्सिंग डे पर नर्सिंग स्टाफ ने उत्कृष्ट कार्य किया. फ्लोरेन्स नाइटिंगेल का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया. वहीं दूसरी ओर डॉक्टर महेंद्र कुमार ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ चिकित्सा क्षेत्र में अच्छे कार्य कर नाम रोशन करें.

कोटा नर्सिंग विभाग के स्टाफ ने नर्सिंग डे पर शपथ ली कि मानव मातृ की सेवा ही एक विकल्प है, वहीं मानव मात्र की सेवा में जुट जाएंगे और सेवा कर इस विभाग को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. कोई परेशानियां आती भी हैं तो भी मानवता के नाते हम सभी नर्सिंग स्टाफ लोगों की सेवा करेंगे.

Last Updated : May 13, 2019, 1:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details