राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE MAIN 2023: जुड़वा बच्चों के आवेदन पर NTA ने मांगा स्पष्टीकरण, मल्टीपल एप्लीकेशन मानते हुए रोके प्रवेश पत्र

जेईई मेन 2023 परीक्षा के पहले सेशन के दौरान एनटीए ने जुड़वा विद्यार्थियों के (NTA withholds admit card of twin students) प्रवेश पत्र रोक दिए हैं. साथ ही उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.

NTA withholds admit card of twin students
जुड़वा बच्चों के एडमिट कार्ड रोके गए

By

Published : Jan 24, 2023, 9:25 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 10:17 PM IST

कोटा.इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) में शामिल हो रहे जुड़वा बच्चों के प्रवेश पत्र रोक दिए गए हैं. इन सभी से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्पष्टीकरण भी मांगा है. मंगलवार को पहले दिन यह परीक्षा देश के 290 व विदेश के 18 परीक्षा शहरों में शुरू हुई. ऐसे कई विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा के एक दिन पहले तक भी जारी नहीं हुए हैं.

कोटा के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बार काफी सतर्कता बरती है. इसके चलते जुड़वा बच्चों के प्रवेश पत्र पर रोक लगाई गई है. ताकि किसी भी तरह का कोई गड़बड़ी नहीं हो. जिनके मां-पिता के नाम, जन्मतिथि, 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष और स्कूल का नाम एक है, उनके प्रवेश पत्र रोके गए हैं.

पढ़ें. JEE Main 2023: कुछ भागते तो कुछ नियमों की अवहेलना करते पहुंचे परीक्षा केंद्र

मल्टीपल आवेदन के कारण रोका एडमिट कार्ड :एनटीए ने मल्टीपल आवेदन मानते हुए इन विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड रोक दिए हैं. साथ ही ई-मेल के माध्यम से सूचित कर स्वयं की पहचान को लेकर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. इसके बाद ही इनकी परीक्षा की नई तिथि जारी की जाएगी. इन विद्यार्थियों को 24 व 25 जनवरी के बाद की डेट दी जाएगी.

पढ़ें. JEE MAIN 2023: परीक्षा में अंतिम समय कैसे करें तैयारी, एक्सपर्ट ने दिए ये टिप्स

पहली बार NTA ने किया ऐसा :अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन में ऐसा पहली बार हुआ है कि जुड़वा बच्चे होने के कारण एडमिट कार्ड रोके गए हैं. अभी तक जेईई मेन आवेदन के दौरान ही जुड़वा बच्चों के आवेदन की स्थिति में आवेदन करने वाले बच्चे के साथ जुड़वां बच्चे की पहचान ले ली जाती है. इसके बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाते रहे हैं. इसके अलावा ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने दो आवेदन किए हैं, उनके भी एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं.

जुड़वा भाई-बहनके प्रवेश पत्र रोके : कोलकाता निवासी नरेश भगत ने बताया कि उनके बेटे श्लोक और बेटी सोनल दोनों को परीक्षा की तारीख और शहर आवंटित हो गए थे. श्लोक को 24 जनवरी को एग्जाम देना था, लेकिन उसका प्रवेश पत्र ही जारी नहीं हुआ. ऐसे में वह परीक्षा केंद्र में दाखिल नहीं हो सका. दूसरी ओर बेटी सोनल की परीक्षा 25 जनवरी को है. सभी विद्यार्थियों के हॉल टिकट जारी हो गए हैं, लेकिन उसका हॉल टिकट अभी भी पेंडिंग बता रहा है. नरेश ने आगे बताया कि दोनों बच्चे काफी परेशान हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कॉल सेंटर पर भी फोन नहीं लग रहा है.

Last Updated : Jan 24, 2023, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details