कोटा। ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएशन एंट्रेंस टेस्ट यानी एआईएपीजीईटी (AIAPGET) 2021 का आयोजन आगामी 18 सितंबर को होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी दो पारियों में परीक्षा लेगी. पहली पारी सुबह 10 से 12 और शाम 3 से 5 बजे के मध्य की होगी.
न फोन और न बिजली, फिर भी छात्र ने 10वीं में हासिल किए 98% अंक
पहली पारी में आयुर्वेद के लिए और दूसरी में होम्योपैथी, सिद्धा व यूनानी पद्धति के लिए परीक्षा होगी. एनटीए ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया की एआईएपीजीईटी (AIAPGET) प्रवेश परीक्षा (Entrance Test) की ऑनलाइन आवेदन (Online application of AIAPGET) की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 21 अगस्त निर्धारित की गई है. ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार की प्रक्रिया के लिए 23 से 25 अगस्त का समय निर्धारित किया गया है. देव शर्मा ने बताया कि एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि फिलहाल घोषित नहीं की गई है. एआईएपीजीईटी (AIAPGET) के लिए प्रदेश भर के प्रमुख शहरों में केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसके साथ ही राजस्थान में भी 5 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर और उदयपुर शामिल है.
एआईएपीजीईटी 2021 परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए एनटीए ने हेल्पलाइन नंबर पर भी जारी किया है. इसके मुताबिक अगर किसी अभ्यर्थी को एग्जाम से जुड़ी कोई भी डिटेल चाहिए तो वह आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर डिटेल्स देख सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित होने वाली आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस परीक्षा 120 मिनट के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाते हैं.