राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CUET UG 2023 : NTA ने आधे स्टूडेंट्स को परीक्षा शहर किया जारी, अब एडमिट कार्ड का इंतजार - NTA issued examination center

CUET UG का आयोजन 400 से ज्यादा शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. इनमें विदेशी शहर भी शामिल है. NTA ने एग्जामिनेशन सिटी इनफार्मेशन स्लिप आधे स्टूडेंट्स की जारी की है. जिनमें स्टूडेंट्स को उनकी परीक्षा की तारीख, शिफ्ट, सब्जेक्ट और टेस्ट पेपर के मीडियम की जानकारी दे दी गई है.

CUET UG 2023
CUET UG 2023

By

Published : May 16, 2023, 12:36 PM IST

Updated : May 16, 2023, 3:01 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) देश की 248 विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) आयोजित कर रहा है. यह देश और विदेश के 400 से ज्यादा शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में इसके लिए परीक्षा शहरों की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कर दी है. जिसे स्टूडेंट CUET UG की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एग्जामिनेशन सिटी इनफार्मेशन स्लिप में स्टूडेंट्स को उनकी परीक्षा की तारीख, शिफ्ट, सब्जेक्ट और टेस्ट पेपर के मीडियम की जानकारी दे दी गई है.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के सीयूईटी और पीएसपीडी डिवीजन हेड कमल सिंह चौहान का कहना हैं कि परीक्षा का आयोजन 21 से 30 मई के बीच किया जाना है, लेकिन 21 से 24 तक के ही परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा शहर आवंटित किए गए हैं. इन्हीं अभ्यर्थियों को उनके एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. बाकी स्टूडेंट्स की परीक्षा 25 मई के बाद आयोजित होगी. जिसका शेड्यूल व स्टूडेंट्स को उनके परीक्षा शहर और तारीख की जानकारी भी बाद में दी जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टूडेंट्स को यह भी आगाह किया है कि किसी स्टूडेंट के आवेदन से अलग जानकारी एग्जामिनेशन सिटी इनफार्मेशन स्लिप पर है, तब वह सीधा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से संपर्क कर सकता है. इस परीक्षा के लिए 1499778 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है.

पढ़ें : SSC CGL-2022 के टॉपर बने मोहित चौधरी

देश के 248 यूनिवर्सिटी में इस परीक्षा के जरिए प्रवेश मिलने वाला है. 44 सेंट्रल, 37 स्टेट, 32 डीम्ड, 132 प्राइवेट और तीन अन्य संस्थानों में प्रवेश मिलेगा. इनमें देश के लगभग सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के साथ-साथ प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) दिल्ली, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) वाराणसी, विश्व भारती यूनिवर्सिटी वेस्ट बंगाल, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMIU) दिल्ली, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) और दिल्ली यूनिवर्सिटी शामिल है. नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की टॉप 10 की सूची में शामिल छह विश्वविद्यालय भी इस परीक्षा के जरिए प्रवेश दे रहे हैं. इसके अलावा इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च इंडियन, कुलिनरी इंस्टीट्यूट और इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट शामिल है.

Last Updated : May 16, 2023, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details