राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEET UG 2023 Result : एनटीए ने जारी किया परिणाम, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के स्टूडेंट ने संयुक्त रूप से किया टॉप - ETV Bharat Rajasthan News

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 का परिणाम जारी हो गया है. इसमें संयुक्त रूप से तमिलनाडु के प्रभानजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने टॉप किया है.

NEET UG 2023 Results  NTA announced NEET UG 2023 Results
नीट यूजी 2023

By

Published : Jun 13, 2023, 9:48 PM IST

कोटा.देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिया है. मंगलवार को रात 9 बजे यह परिणाम जारी किया गया है. 20 लाख 38 हजार 596 में से 11 लाख 45 हजार 976 अभ्यर्थियों को मेडिकल काउंसलिंग के लिए एलिजिबल घोषित किया गया है. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in, nta.ac.inपर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

नीट यूजी 2023 में भी परफेक्ट स्कोर का रिकॉर्ड बना है, जिसमें 2 अभ्यर्थियों के 720 में से 720 अंक आए हैं. इसके चलते संयुक्त रूप से तमिलनाडु के प्रभानजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती पहली रैंक पर रहे. वहीं, तीसरा स्थान तमिलनाडु के कौस्तव बुरी को मिला है. इसके अलावा चौथे स्थान पर पंजाब की प्रांजल अग्रवाल, पांचवें स्थान पर कर्नाटक के ध्रुव अडवाणी, छठे स्थान पर तमिलनाडु के सूर्या सिद्धार्थ एन, 7वें स्थान पर महाराष्ट्र के श्रीनिकेत रवि, 8वें स्थान पर ओडिशा के स्वयं शक्ति त्रिपाठी, 9वें स्थान पर तमिलनाडु के वरुण और 10वें स्थान पर राजस्थान के पार्थ खंडेलवाल रहे.

पढ़ें. NEET UG 2023 : इस बार भी बनेगा परफेक्ट स्कोर का रिकॉर्ड, टाई ब्रेकिंग बदलने पर टॉपर रैंक पर आएंगे कई विद्यार्थी

बीते साल से बढ़ गई है कटऑफ :कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस बार जनरल और ईडब्ल्यूएस की कट ऑफ 137 अंक रही, जबकि ओबीसी, एससी-एसटी के लिए कट ऑफ 107 अंक है. इसी तरह से जनरल और ईडब्ल्यूएस के दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 121 है, जबकि ओबीसी, एससी कैटेगरी के दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 107 अंक कट-ऑफ है. एसटी कैटेगरी के दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए 108 अंक कट-ऑफ है. एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि बीते साल जनरल और ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 117 थी, जिसमें से 20 अंक की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, ओबीसी, एससी और एसटी की कट ऑफ 93 थी, जिसमें 14 अंकों की बढ़त हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details