कोटा.देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिया है. मंगलवार को रात 9 बजे यह परिणाम जारी किया गया है. 20 लाख 38 हजार 596 में से 11 लाख 45 हजार 976 अभ्यर्थियों को मेडिकल काउंसलिंग के लिए एलिजिबल घोषित किया गया है. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in, nta.ac.inपर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
नीट यूजी 2023 में भी परफेक्ट स्कोर का रिकॉर्ड बना है, जिसमें 2 अभ्यर्थियों के 720 में से 720 अंक आए हैं. इसके चलते संयुक्त रूप से तमिलनाडु के प्रभानजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती पहली रैंक पर रहे. वहीं, तीसरा स्थान तमिलनाडु के कौस्तव बुरी को मिला है. इसके अलावा चौथे स्थान पर पंजाब की प्रांजल अग्रवाल, पांचवें स्थान पर कर्नाटक के ध्रुव अडवाणी, छठे स्थान पर तमिलनाडु के सूर्या सिद्धार्थ एन, 7वें स्थान पर महाराष्ट्र के श्रीनिकेत रवि, 8वें स्थान पर ओडिशा के स्वयं शक्ति त्रिपाठी, 9वें स्थान पर तमिलनाडु के वरुण और 10वें स्थान पर राजस्थान के पार्थ खंडेलवाल रहे.