कोटा.शहर की दोनों नगर निगम उत्तर और दक्षिण का बजट मंगलवार को पारित हो गया. बजट पारित करते हुए अंतिम अनुमोदन के लिए डीएलबी को भेजा जाएगा. बजट को लेकर मंगलवार को नगर निगम के प्राधिकारी वासुदेव मालावत की अध्यक्षता में उनके चैंबर में नगर निगम के सभी उपायुक्तों, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, लेखा अधिकारी और राजस्व अनुभाग के अधिकारियों की बजट प्रस्ताव अनुमोदन को लेकर लंबी बैठक हुई.
वहीं, इस बैठक के बाद प्राधिकारी वासुदेव मालावत ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए दोनों नगर निगम का अलग-अलग लेखा-जोखा पारित करते हुए बजट का अनुमोदन किया. मालावत के मुताबिक कोटा उत्तर नगर निगम में 441.65 करोड़ की आय प्रस्तावित की गई है और 422.41 करोड़ रुपए व्यय प्रस्तावित किया गया है. इसी तरह से कोटा दक्षिण नगर निगम में 370.66 करोड़ रुपए की आय प्रस्तावित की गई है. वहीं, 348.63 करोड़ रुपए का व्यय प्रस्तावित है.
पढ़ें-कोटाः अमृता हाट मेले में महिलाओं ने स्वयं उत्पादनों की लगाई स्टॉल