राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा के उत्तर और दक्षिण नगर निगम का बजट पारित, 811 करोड़ की आय का रखा गया लक्ष्य - rajasthan news

कोटा में मंगलवार को नगर निगम उत्तर और दक्षिण का बजट पारित किया गया. जिसमें कोटा उत्तर नगर निगम में 441.65 करोड़ की आय प्रस्तावित की गई है और 422.41 करोड़ रुपए का व्यय प्रस्तावित किया गया है. इसी तरह से कोटा दक्षिण नगर निगम में 370.66 करोड़ रुपए की आय प्रस्तावित की गई है. वहीं, 348.63 करोड़ रुपए का व्यय प्रस्तावित किया गया है.

कोटा की खबर, Kota North Municipal Corporation, प्राधिकारी वासुदेव मालावत
कोटा के उत्तर और दक्षिण नगर निगम का बजट पारित

By

Published : Feb 11, 2020, 11:49 PM IST

कोटा.शहर की दोनों नगर निगम उत्तर और दक्षिण का बजट मंगलवार को पारित हो गया. बजट पारित करते हुए अंतिम अनुमोदन के लिए डीएलबी को भेजा जाएगा. बजट को लेकर मंगलवार को नगर निगम के प्राधिकारी वासुदेव मालावत की अध्यक्षता में उनके चैंबर में नगर निगम के सभी उपायुक्तों, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, लेखा अधिकारी और राजस्व अनुभाग के अधिकारियों की बजट प्रस्ताव अनुमोदन को लेकर लंबी बैठक हुई.

कोटा के उत्तर और दक्षिण नगर निगम का बजट पारित

वहीं, इस बैठक के बाद प्राधिकारी वासुदेव मालावत ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए दोनों नगर निगम का अलग-अलग लेखा-जोखा पारित करते हुए बजट का अनुमोदन किया. मालावत के मुताबिक कोटा उत्तर नगर निगम में 441.65 करोड़ की आय प्रस्तावित की गई है और 422.41 करोड़ रुपए व्यय प्रस्तावित किया गया है. इसी तरह से कोटा दक्षिण नगर निगम में 370.66 करोड़ रुपए की आय प्रस्तावित की गई है. वहीं, 348.63 करोड़ रुपए का व्यय प्रस्तावित है.

पढ़ें-कोटाः अमृता हाट मेले में महिलाओं ने स्वयं उत्पादनों की लगाई स्टॉल

मालावत ने कहा कि कोटा उत्तर नगर निगम में कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर के काम होने से कोटा उत्तर नगर निगम का बजट ज्यादा रखा गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों नगर निगम के कुछ अनुभाग अविभाजित तरीके से संचालित होंगे.

पढ़ें-स्पेशल: सत्ता बदलने वाली सड़कों में सियासत के 'हिचकोले'

ट्रेंचिंग ग्राउंड, अग्निशमन अनुभाग और गौशाला यह सभी एक साथ संचालित होंगे. वहीं, दोनों नगर निगम को 18 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. ऐसे में कोटा उत्तर नगर निगम में 9 और कोटा दक्षिण नगर निगम में 9 सेक्टर होंगे. साथ ही दोनों नगर निगम को दो-दो जोन में बांटा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details