राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: रामगंजमंडी में भाजपा के दो प्रत्याशियों का नामांकन खारिज, मिलाकर कुल 74 पर्चे हुए खारिज - Municipal election rajasthan

कोटा में रामगंजमंडी के नगरपालिका चुनाव में मतदान से पहले मंगलवार को नामांकन फार्मों की जांच में दो भाजपा प्रत्याशियों के फार्म खारिज हो गए हैं. जिसमें दोनों फार्म आपराधिक मुकदमों के चलते खारिज किए गए हैं.

Breaking News

By

Published : Dec 2, 2020, 8:48 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले मेंरामगंजमंडी केनगरपालिका चुनाव में मतदान से पहले ही चुनावी खेल में नया मोड़ आ गया है. जिसमें मंगलवार को नामांकन फार्मों की जांच में दो भाजपा प्रत्याशियों के फार्म खारिज हो गए हैं. ये दोनों फार्म आपराधिक मुकदमों के चलते खारिज किए गए हैं.

भाजपा के दो प्रत्याशियों का नामांकन खारिज

इसके अलावा कुल प्रत्याशियों में से 74 लोगों के नामांकन फार्म में कमियां मिलने पर उनको खारिज किया गया है. वार्ड नंबर 3 के प्रत्याशी महेश श्रीवास्तव का नामांकन रद्द होने के बाद यहां से कांग्रेस के शिव बलसोरिया अकेले ही उम्मीदवार बचे हुए हैं, यानी वे निर्विरोध पार्षद चुने जाएंगे. साथ ही वार्ड 19 के भाजपा प्रत्याशी भंवरलाल का पर्चा भी खारिज कर दिया गया है.

पढ़ें:सरकार बचाने वाले विधायकों को मिलेगी सरकार में हिस्सेदारी, गहलोत ने तैयार किया प्लान

अब शहर के 40 वार्ड में भाजपा के 38 उम्मीदवार ही मैदान में हैं. इनमें से वार्ड नंबर 3 का फैसला कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चला गया है. वहीं, भाजपा वार्ड 19 में किसे निर्दलीय देगी या वार्ड खाली छोड़ेगी, इस बारे में पदाधिकारियों ने फिलहाल जानकारी नहीं दी है.

वार्ड 7 में दो प्रत्याशियों का एक ही प्रस्तावक एक खारिज..

शहर के वार्ड नंबर 7 से भी नामांकन फार्मों की जांच में कमी सामने आई हैं. यहां से भाजपा प्रत्याशी गोपाल मीणा और निर्दलीय विमल ने पर्चा दाखिल किया था लेकिन दोनों का प्रस्तावक एक ही व्यक्ति था. ऐसे में नियमानुसार जिस व्यक्ति ने पहले नामांकन दाखिल करवाया है, वह सही माना जाता है. इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी की किस्मत ठीक थी कि उन्होंने पहले नामांकन दाखिल किया था. ऐसे में उनका नामांकन खारिज होने से बच गया. बाद में फार्म भरने वाले निर्दलीय प्रत्याशी का फार्म रिजेक्ट कर दिया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details