इटावा (कोटा).उपखंड क्षेत्र में निकल रही इटावा ब्रांच कैनाल की गैंता वितरिका की इन दिनों हालत खराब है. वितरिका में नहरी पानी के नाम पर केवल पानी का टेला चलता हुआ नजर आ रहा है, जिसके कारण किसानों को नहरी पानी का पर्याप्त मात्रा में लाभ नहीं मिल रहा है.
किसान नहरों में ओढ़े लगाकर महंगा डीजल जलाकर खेतो में पिलावाकर फसलों को बचाने की जुगत में लगे हुए है, जिसके कारण किसानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही वितरिका में पानी की स्थिति को लेकर सीएडी विभाग के अधिकारी भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं.