सांगोद (कोटा).राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य भर में नो मास्क नो एंट्री का अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन जिन संस्थाओं पर इस अभियान को सार्थक करने की जिम्मेदारी है. उन्ही संस्थानों में इन नियमों की पालना होती नहीं दिख रही है.
नो मास्क नो एंट्री मुहिम का नहीं दिख रहा असर सांगोद के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोग बिना मास्क के बेखौफ होकर घूम रहे है. साथ ही प्रशासन भी लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करता नजर नहीं आ रहा है. अस्पताल में बिना मास्क वाले लोगों की एंट्री ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए भी कोई व्यवस्था नजर नहीं आई.
जब अस्पताल प्रशासन से इस बारे में सवाल पूछा गया, तो अस्पताल प्रशासन मामले को लेकर सफाई देता नजर आया. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अस्पताल में बिना मास्क के आने वाले लोगों से अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारी लगातार मास्क लगाने को लेकर समझाइस करती है, लेकिन समझाइस का कितना असर हो रहा है, यह तस्वीरों के माध्यम से देखा जा सकता है.
पढे़ंःअलवर: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 3 महिलाओं समेत एक व्यक्ति घायल
बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा राज्य भर में कोरोना संक्रमण को कम करने के उद्देश्य से नो मास्क नो एंट्री का अभियान चलाया जा रहा है. जिसे लेकर सरकारी संस्थानों द्वारा राज्यभर में प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. वहीं अस्पताल वो जगह है, जहां कोरोना जैसी बीमारी का संक्रमण फैलने की सबसे ज्यादा संभावना होती है. वहां पर ही सरकार की मुहिम का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अन्य संस्थानों में क्या हाल होगा.