कोटा.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा समेत राज्य के 13 जिलों में कोरोना नियंत्रण को लेकर लगाया गया नाइट कर्फ्यू समाप्त कर दिया है. इस पर कोटा शहर के व्यापारियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी. व्यापारियों ने कहा कि पिछले लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन से व्यापारी आर्थिक तंगी से परेशान हो गए थे. राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू हटा दिया है, इससे संबल मिला है.
व्यापारी रामकुमार शर्मा ने कहा कि नाइट कर्फ्यू हटाने पर सभी दुकानदार चैन की सांस लेंगे क्योंकि इतने कम समय में व्यापार नहीं हो पा रहा था. व्यापारियों ने कहा कि अब कोचिंग संस्थान भी खुल चुके हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री ने नाइट कर्फ्यू हटाकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यापारियों को संबल दिया है. उनका कहना है कि इससे अब अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी.