राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा : प्रदेश सरकार ने हटाया नाइट कर्फ्यू, व्यापारियों में खुशी की लहर - Rajasthan News

कोटा में कोविड-19 के कारण लगाए गए नाइट कर्फ्यू से व्यापारियों को बहुत नुकसान झेलना पड़ रहा था. सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को नाइट कर्फ्यू हटाने की घोषणा की है. गहलोत के इस घोषणा के बाद व्यापारी खुश नजर आ रहे हैं.

Night curfew removal announced in Kota,  Kota merchant opinion
व्यापारियों में खुशी की लहर

By

Published : Jan 19, 2021, 5:44 AM IST

कोटा.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा समेत राज्य के 13 जिलों में कोरोना नियंत्रण को लेकर लगाया गया नाइट कर्फ्यू समाप्त कर दिया है. इस पर कोटा शहर के व्यापारियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी. व्यापारियों ने कहा कि पिछले लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन से व्यापारी आर्थिक तंगी से परेशान हो गए थे. राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू हटा दिया है, इससे संबल मिला है.

व्यापारियों में खुशी की लहर

व्यापारी रामकुमार शर्मा ने कहा कि नाइट कर्फ्यू हटाने पर सभी दुकानदार चैन की सांस लेंगे क्योंकि इतने कम समय में व्यापार नहीं हो पा रहा था. व्यापारियों ने कहा कि अब कोचिंग संस्थान भी खुल चुके हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री ने नाइट कर्फ्यू हटाकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यापारियों को संबल दिया है. उनका कहना है कि इससे अब अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी.

पढ़ें-सड़क सुरक्षा माह : परिवहन मंत्री ने कहा- गली मोहल्लों में हो रही सड़क दुर्घटना पर भी लगाएंगे लगाम

चाय की दुकान लगाने वाले दुकानदार ने कहा कि नाइट कर्फ्यू के दौरान पुलिस के कर्मचारी जल्दी दुकानें बंद करा देते थे. अब सरकार ने नाइट कर्फ्यू हटाया है और आज से कोचिंग स्कूल भी चालू हो गए हैं, जिससे धंधे में गति मिलेगी.

बता दें कि कोविड-19 के कारण प्रदेश सरकार ने कोटा सहित 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा रखा था. वहीं, शहर में सोमवार से कोचिंग और स्कूल खोल दिए गए हैं, जिससे शहर को गति मिलेगी. प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू हटा दिया है, जिससे शहर की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details