राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEET UG 2022: MCC ने बदला मॉपअप राउंड का शेड्यूल, अब 28 नवम्बर से होगा शुरू - MCC ने बदला मॉपअप राउंड का शेड्यूल

एमसीसी ने ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा के एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के मॉपअप राउंड का कार्यक्रम चेंज कर दिया (NEET UG mop up round schedule changed) है. इस बदलाव के अनुसार अब मॉपअप राउंड 28 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच आयोजित होगा. इससे पहले शेड्यूल के अनुसार, मॉपअप राउंड का 23 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच होना था.

NEET UG mop up round schedule changed by MCC, check news dates
NEET UG 2022: MCC ने बदला मॉपअप राउंड का शेड्यूल, अब 28 नवम्बर से होगा शुरू

By

Published : Nov 23, 2022, 9:28 PM IST

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने ऐनवक्त पर ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के मॉपअप राउंड का शेड्यूल बदल दिया (NEET UG mop up round schedule changed) है. अब मॉपअप राउंड का आयोजन 28 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच किया जाएगा. जबकि पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार इस राउंड का आयोजन 23 नवंबर से 4 दिसंबर के मध्य किया जाना था.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एमसीसी ने 23 नवंबर को राउंड 1 व 2 के तहत प्रवेश ले चुके 18858 विद्यार्थियों की 2439 पेजों की एक सूची जारी की गई. काउंसलिंग के नियमानुसार इस सूची में सम्मिलित वे सभी विद्यार्थी सेंट्रल काउंसलिंग व स्टेट काउंसलिंग के आगामी राउंड्स में सम्मिलित होने के लिए पात्र नहीं है. जिन्होंने राउंड-2 के तहत प्रवेश प्राप्त किया है. एमसीसी के जारी किए गए नोटिफिकेशन में स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड्स को इस सूची को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें:NEET UG 2022: राजस्थान स्टेट एमबीबीएस व बीडीएस काउंसलिंग के राउंड-2 का नया शेड्यूल जारी

शर्मा ने बताया कि एमसीसी ने स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड्स को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि वे 85 फीसदी स्टेट कोटा काउंसलिंग के राउंड-2 के तहत रिपोर्टिंग व जॉइनिंग की अंतिम तिथि 28 नवंबर निर्धारित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details