कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने ऐनवक्त पर ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के मॉपअप राउंड का शेड्यूल बदल दिया (NEET UG mop up round schedule changed) है. अब मॉपअप राउंड का आयोजन 28 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच किया जाएगा. जबकि पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार इस राउंड का आयोजन 23 नवंबर से 4 दिसंबर के मध्य किया जाना था.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एमसीसी ने 23 नवंबर को राउंड 1 व 2 के तहत प्रवेश ले चुके 18858 विद्यार्थियों की 2439 पेजों की एक सूची जारी की गई. काउंसलिंग के नियमानुसार इस सूची में सम्मिलित वे सभी विद्यार्थी सेंट्रल काउंसलिंग व स्टेट काउंसलिंग के आगामी राउंड्स में सम्मिलित होने के लिए पात्र नहीं है. जिन्होंने राउंड-2 के तहत प्रवेश प्राप्त किया है. एमसीसी के जारी किए गए नोटिफिकेशन में स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड्स को इस सूची को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.