राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEET UG 2022 : दूसरे राउंड की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पहले राउंड की एलॉट सीट 1 नवंबर तक छोड़ना जरूरी - Resigning module for NEET UG Counselling 2022

एमसीसी की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग (NEET UG Counselling 2022) के राउंड-1 से रिजाइन करने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 1 नवंबर शाम 5 बजे तक अप्लाय कर सकते हैं. राउंड 1 से रेजिग्नेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही विद्यार्थीयों को काउंसलिंग राउंड 2 में शामिल किया जाएगा.

NEET UG 2022
NEET UG 2022

By

Published : Oct 27, 2022, 3:53 PM IST

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के राउंड-1 से रिजाइन करने के लिए ऑनलाइन रिजाइनिंग मॉड्यूल शुरू कर दिया गया है. यह सूचना एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है. इसके इच्छुक विद्यार्थी 1 नवंबर शाम 5 बजे (candidates can resign from seats by 1 Nov) तक काउंसलिंग राउंड-1 से आवंटित सीट से रिजाइन कर सकते हैं.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एमसीसी नई दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए एक नोटिफिकेशन के अनुसार काउंसलिंग राउंड 1 से रेजिग्नेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही विद्यार्थीयों को काउंसलिंग राउंड 2 में शामिल किया जाएगा. इन पर राउंड 2 से संबंधित काउंसलिंग नियम लागू होंगे. पहले राउंड में सीट आवंटन में कुल 22788 विद्यार्थी सफल हुए हैं. इन सफल स्टूडेंट्स को आवंटित मेडिकल संस्थान में रिपोर्टिंग व जॉइनिंग के अतिरिक्त अपवर्ड मूवमेंट की सुविधा भी उपलब्ध होगी. ये विद्यार्थी आवंटित मेडिकल संस्थान पर ही अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करें, ताकि उन्हें मनमुताबिक मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग सीट आवंटित की जा सके.

पढ़ें. NEET UG 2022: MCC ने पहले राउंड का एलॉटमेंट रिजल्ट किया जारी...टॉप 50 में 44 ने दिल्ली एम्स, 2 ने जिप्मेर पुडुचेरी चुना

ऑनलाइन या संस्थान में जाकर देनी होगी विलिंग्नेस :देव शर्मा ने बताया कि (Resigning module for NEET UG Counselling 2022) काउंसलिंग राउंड 1 से आवंटित सीट से रिजाइनिंग करने के लिए विद्यार्थियों को आवंटित संस्थान को रेजिग्नेशन की विलिंग्नेस देनी होगी. यह विलिंग्नेस आवंटित संस्थान में स्वयं उपस्थित होकर भी दी जा सकती है. इसके अलावा ईमेल के माध्यम से भी दी जा सकती है. विद्यार्थी से विलिंग्नेस मिलने होने के बाद ही संबंधित मेडिकल संस्थान ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रेजिग्नेशन लेटर जारी करेंगे. देव शर्मा ने बताया कि आवंटित संस्थान से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जारी रेजिग्नेशन लेटर ही मान्य होगा, अन्य किसी भी माध्यम से उपलब्ध रेजिग्नेशन लेटर मान्य नहीं होगा.

रिपोर्ट व ज्वाइन 28 अक्टूबर तक :राउंड-1 काउंसलिंग के तहत आवंटित की गई मेडिकल, डेंटल व बीएससी नर्सिंग सीट को आवंटित मेडिकल संस्थान में उपस्थित होकर रिपोर्ट व ज्वाइन करने की 28 अक्टूबर अंतिम तारीख है. तय समय सीमा में आवंटित मेडिकल संस्थान को रिपोर्ट नहीं करने पर राउंड-1 से आवंटित सीट रद्द होगी. पहले राउंड के सीट आवंटन से असंतुष्ट विद्यार्थी तय समय सीमा में रिजाइन कर फ्री एग्जिट की सुविधा (Free Exit in NEET UG Counselling 2022 ) का लाभ उठाएं.

पढ़ें. Medical Seats in India: इस साल 5900 मेडिकल सीटों की बढ़ोतरी, 1 लाख हो सकती है संख्या

एमसीसी ने एडमिशन लेटर जारी करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध कराया गया है. विद्यार्थी आवंटित मेडिकल संस्थान को रिपोर्ट व ज्वाइन करने के बाद संबंधित संस्थान से एमसीसी ऑनलाइन पोर्टल के तहत जारी किया गया एडमिशन लेटर लें. विद्यार्थियों को जारी किए गए सीट एलॉटमेंट लेटर में दिए गए दिशा निर्देशों में यह साफ किया गया है कि किसी भी मेडिकल संस्थान का जारी ऑफलाइन एडमिशन लेटर मान्य नहीं होगा.

संशोधित 'काउंसलिंग शेड्यूल' की पालना के लिए दिशा-निर्देश :बीते 25 अक्टूबर को एमसीसी ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत 15 फीसदी कोटा सेंट्रल व 85 फीसदी स्टेट काउंसलिंग शेड्यूल को संशोधित किया गया है. एमसीसी व स्टेट काउंसलिंग बोर्ड्स को निर्देशित किया गया है कि वे संशोधित काउंसलिंग शेड्यूल की पालना करें. एमसीसी के जारी किए गए नोटिफिकेशन में संशोधित काउंसलिंग शेड्यूल से संबंधित सभी तारीखें जारी कर दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details