कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2023) का आयोजन 7 मई को होना है. इसके लिए 21 लाख 63 हजार से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है. यह सभी छात्र एग्जाम की तैयारी में जुटे हुए हैं. इनमें से कुछ छात्र परीक्षा को पोस्टपोंड करवाने की मांग भी सोशल मीडिया के जरिए कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एचआरडी मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डीजी डॉ. विनीत जोशी को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं. कई लोग भी इन छात्रों का समर्थन कर रहे हैं. कुछ स्टूडेंट्स की यह भी मांगे कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को साफ क्लियर कर देना चाहिए कि परीक्षा पोस्टपोंड होगी या फिर समय पर आयोजित होगी. इसके साथ ही वे एडमिट कार्ड और सिटी इनफॉरमेशन स्लिप को जारी करने की मांग भी.
दूसरी तरफ एक्सपर्ट इससे बिल्कुल विपरीत बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चों को पूरी लगन से अंतिम समय पर तैयारी सुचारू रखनी चाहिए, परीक्षा के समय 7 मई को ही दोपहर 2:00 बजे से 5:20 तक आयोजित होगी. बता दें कि पेन पेपर मोड पर होने वाली इस परीक्षा का आयोजन विश्व में 499 जगह पर किया जाएगा. जिनमें 485 भारतीय और 14 विदेशी शहर शामिल है.
छात्र क्यों मान रहे कि NTA टालेगी परीक्षा : परीक्षा को 10 दिन से कम समय रह गए हैं और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्रों को उनके परीक्षा शहरों की जानकारी नहीं दी है. इस कारण भी छात्र मानकर चल रहे हैं, कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा को टाल सकती है. हालात कोटा कोचिंग से जुड़े एक्सपर्ट इस बात से साफ इनकार करते हैं उनका कहना है कि परीक्षा 7 मई कोई आयोजित होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी किसी भी सूरत में ऐसा नहीं टालेगी.