कोटा.मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर ने स्टेट काउंसलिंग राउंड-2 से आवंटित सीट को ज्वाइन करने के बाद भी रिजाइन कर सेंट्रल कोटा राउंड-3 से आवंटित सीट को ज्वाइन किया जा सकता है. यह सूचना राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन के जरिए जारी की है, लेकिन ऐसा करने पर विद्यार्थी की सिक्योरिटी राशि जब्त की जाएगी.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि हाल ही में एमसीसी ने काउंसलिंग राउंड-3 की आवंटन-सूची जारी की गई है. इस आवंटन-सूची में कई ऐसे विद्यार्थियों के नाम भी हैं, जो स्टेट-कोटा राउंड-2 से आवंटित एमबीबीएस-सीट को ज्वाइन कर चुके हैं, लेकिन संतुष्ट नहीं हैं. ये सभी सेंट्रल-कोटा राउंड-3 से आवंटित एमबीबीएस-सीट को ज्वाइन करना चाहते हैं. ऐसे विद्यार्थियों की सुविधा के लिए काउंसलिंग बोर्ड जयपुर ने यह निर्णय लिया है, जिसके अनुसार स्टेट कोटा राउंड-2 की ज्वाइन्ड एमबीबीएस-सीट से रिजाइन कर सेंट्रल कोटा राउंड-3 से आवंटित-सीट को ज्वाइन किया जा सकता है.