कोटा.देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 परिणाम में भी छात्राओं का दमखम नजर आया है. नीट यूजी परीक्षा में बीते कई सालों से रजिस्ट्रेशन से लेकर उपस्थिति और क्वालीफाई करने में छात्राएं आगे ही रही हैं. इस बार भी छात्राओं का यह रिकॉर्ड कायम रहा है. नीट यूजी 2023 के जरिए 655599 छात्राएं क्वालीफाई हुई हैं.
वहीं, ओवरऑल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के क्वालीफाई होने के प्रतिशत की बात की जाए तो 56.21 फीसदी रहा है. इनमें छात्राओं का प्रतिशत 56.68 है, जबकि छात्रों का प्रतिशत 55.60 है. छात्रों का प्रतिशत औसत से कम और छात्राओं का औसत से ज्यादा है. हालांकि, टॉपर की लिस्ट में छात्रों का दमखम नजर आ रहा है. वहां पर 40 छात्र टॉप 50 में शामिल हैं, जबकि छात्राओं की संख्या इसमें महज 10 ही है.
पढ़ें :NEET UG 2023 Result : एनटीए ने जारी किया परिणाम, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के स्टूडेंट ने संयुक्त रूप से किया टॉप
10 छात्राएं टॉप 50 में रहीं शामिल : नीट यूजी 2023 के परिणाम में टॉप 50 स्टूडेंट में 10 छात्राएं शामिल हैं. हालांकि, यहां पर यह प्रतिशत कम है. वहीं, टॉप 20 की बात की जाए तो महज 2 छात्राएं इस पर कब्जा जमा पाई है. इसके साथ टॉप 30 में 3 और टॉप 40 में 5 छात्राएं शामिल हैं. वहीं, शेष पांच छात्राएं 42 से 50 रैंक के बीच हैं, जबकि छात्र टॉप टेन में 9 रहे हैं. टॉप 20 में 18, टॉप 30 में 27, टॉप 40 में 35 और टॉप 50 में 40 छात्र शामिल है.
टॉपर्स में शामिल छात्र-छात्राओं का गणित पंजाब की प्रांजल अग्रवाल बनी है गर्ल्स टॉपर : पंजाब की प्रांजल अग्रवाल 715 अंक लाकर ऑल इंडिया चौथी रैंक पर हैं, साथ ही वह ऑल इंडिया गर्ल्स टॉपर भी रही हैं. इसी के साथ ऑल इंडिया 11वीं रैंक पर पंजाब की ही आशिका अग्रवाल रही हैं. उसके भी प्रांजल के समान 715 अंक हैं, लेकिन टाई ब्रेकिंग रूल के चलते उसे 11वीं रैंक मिली है. इसी तरह से केरल की आर्या आरएस 23, दिल्ली की मीमांसा मोन 33, राजस्थान की सुमेगा सिंह 39, आंध्र प्रदेश की कनी यसारी 40, उत्तर प्रदेश की बरीरा अली 42, महाराष्ट्र की रिद्धि वजरिंगकर, आंध्र प्रदेश की कवलकुन्तला प्रणति रेड्डी 45 और तेलंगाना की जागृति बोडेडडुला के 49 रैंक आई हैं.
पढ़ें :NEET UG 2023: क्वालीफाई प्रतिशत और संख्या के अनुसार तीसरे, टॉपर्स के मामले में दूसरे स्थान पर रहा राजस्थान
इस तरह समझिए कैसे आगे रही हैं छात्राएं : नीट यूजी 2023 की परीक्षा में 2087462 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें छात्रों की संख्या 902936 और छात्राओं की 1184815 है. रजिस्ट्रेशन में 281577 छात्राएं ज्यादा हैं. इसी तरह से परीक्षा देने वाले छात्रों की कुल संख्या 20 लाख 38 हजार 596 है. इनमें छात्राओं की संख्या 1156618 और छात्रों की 881967 है. परीक्षा में बैठने वाली छात्राओं की संख्या 274651 ज्यादा है. वहीं, 1145976 स्टूडेंट क्वालीफाई किए हैं. दिन में छात्रों की संख्या 490374 है, जबकि छात्राएं 165225 ज्यादा है. उनकी संख्या 655599 है.
टॉपर्स में शामिल छात्र-छात्राओं का गणित 25 राज्यों में छात्र स्टेट टॉपर 13 में छात्राएं : स्टेट टॉपर की बात की जाए तो 25 राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में छात्र रहे हैं. जबकि छात्राओं ने 13 जगह पर यह मुकाम हासिल किया है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटका, महाराष्ट्र, उड़ीसा, राजस्थान, वेस्ट बंगाल, दिल्ली, बिहार, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, पांडिचेरी, असम, छत्तीसगढ़, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, दादर एंड नगर हवेली, लद्दाख, लक्ष्यदीप और मिजोरम में छात्र स्टेट टॉपर रहे हैं. जबकि पंजाब, केरल, मध्यप्रदेश, अंडमान निकोबार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, त्रिपुरा, नागालैंड, गोवा, सिक्किम व दमन एवं दीव में छात्राओं ने स्टेट टॉपर बन कर बाजी मारी है. भारत के बाहर विदेशी परीक्षा केंद्रों पर भी छात्रा टॉपर बनी है.