कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2023) को आयोजित कर रही है. आगामी 7 मई को होने वाली नीट यूजी परीक्षा को लेकर एक नोटिफिकेशन बुधवार देर रात को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया है. जिसके अनुसार एक बड़ा बदलाव प्रश्न पत्र को लेकर किया गया है.
इसमें प्रश्न पत्रों के लैंग्वेज के अनुसार अलग-अलग कलर में होने की जानकारी दी गई है. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इंग्लिश और हिंदी के विद्यार्थियों को पेपर सफेद कलर का दिया जाएगा. इसके अलावा रीजनल लैंग्वेज का प्रश्नपत्र पीले रंग का होगा. वहीं, उर्दू लैंग्वेज का प्रश्न पत्र हरे रंग का विद्यार्थियों को दिया जाएगा.
पढ़ें :NEET UG 2023: NTA ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया रीओपन, हजारों छात्रों ने सोशल मीडिया पर की थी मांग
पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस नोटिफिकेशन में यह भी क्लियर विद्यार्थियों को अपनी चुनी भाषा के अलावा अंग्रेजी का प्रश्न पत्र मिलेगा या नहीं, यह भी क्लियर किया गया है. जिसमें बताया गया है कि जिन विद्यार्थियों ने अंग्रेजी की लैंग्वेज को ऑप्ट किया है, उन्हें अंग्रेजी का ही पेपर दिया जाएगा. जिन्होंने हिंदी को ऑप्ट किया है, उन्हें हिंदी व अंग्रेजी दोनों लैंग्वेज का प्रश्न पत्र दिया जाएगा. साथ ही किसी तरह से किसी अन्य भाषा को ऑप्ट करने वाले विद्यार्थियों को संबंधित भाषा के साथ अंग्रेजी का प्रश्न पत्र दिया जाएगा.
ऐसा वर्षों से चला आ रहा है, लेकिन इस बार प्रोस्पेक्टस में नहीं होने के चलते विद्यार्थी असमंजस में चले गए थे और उन्हें परेशानी भी हुई थी. ऐसे में वह बड़ी संख्या में मेल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को मेल कर स्पष्टीकरण जारी करने की गुहार लगा रहे थे. जिसके बाद ही एनटीए ने स्पष्टीकरण जारी किया है. आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी 2023 को 13 भाषाओं में आयोजित कर रही है. इन भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल हैं.