कोटा.राजस्थान स्टेट 85 फीसदी कोटा एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग राउंड-1 के तहत सीट आवंटन में सफल विद्यार्थियों की जॉइनिंग की अंतिम तारीख अब 9 अगस्त कर दी गई है. नए आदेशों के अनुसार सीट आवंटन में सफल विद्यार्थी 9 अगस्त शाम 4 बजे तक जॉइनिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि यह जानकारी नीट यूजी मेडिकल डेंटल एडमिशन काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर लगातार फ्लैश की जा रही है.
NEET UG 2023: राजस्थान स्टेट कोटा काउंसलिंग में जॉइनिंग अब 9 अगस्त तक
NEET UG 2023 State counselling जिन छात्रों को जॉइनिंग करनी है, वो ध्यान से चेक लिस्ट देखें और अपने दस्तावेज तैयार रखें.
देव शर्मा ने बताया कि सीट आवंटन में सफल विद्यार्थियों को सीट आवंटन पत्र में दी गई 26 बिंदुओं की चेक लिस्ट को ध्यान पूर्वक भरना होगा. सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर के एकेडमिक ब्लॉक में रिपोर्ट करना होगा. काउंसलिंग राउंड 1 समाप्त होने के बाद राउंड 2 का आयोजन किया जाएगा. स्टेट काउंसलिंग बोर्ड पर अभी काउंसलिंग राउंड 2 का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. बीते सालों तक यह ऑफलाइन आयोजित होता था, लेकिन इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि यह भी ऑनलाइन ही आयोजित होगा.
आपको बता दें कि मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की राउंड-1 काउंसलिंग के तहत प्रदेश के 35 मेडिकल संस्थान हैं. इनमें से 25 गवर्नमेंट व 10 प्राइवेट मेडिकल संस्थान हैं और इनमें 4709 एमबीबीएस सीटें हैं. इनमें गवर्नमेंट एमबीबीएस 2058 व प्राइवेट 1261 सीटें हैं. 1009 मैनेजमेंट व 381 एनआरआई कोटा सीटें हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा 30 एनआरआई सीटें झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में हैं.