कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने साल 2023-24 का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके अनुसार देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2023) 7 मई को पेन पेपर मोड पर ऑफलाइन आयोजित होगी. इस प्रवेश परीक्षा के जरिए एम्स और जिपमेर समेत देशभर के मेडिकल, डेन्टल, आयुष और चुनिंदा बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा.
इस एकेडमिक कैलेंडर के साथ ही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE MAIN 2022) और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2023 ) की तारीख भी घोषित की है. ये एक्जाम 21 से 31 मई के बीच होगा. यहां तक कि जेईई मेन (JEE MAIN 2023) का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.
निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट परिजात मिश्रा ने बताया कि नीट यूजी (NEET UG) के आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. उन्होंने कि बीते कई सालों के अनुसार, एक्जाम डेट के 3 महीने पहले ऑनलाइन आवेदन शुरू होने का ट्रेंड हैं. ऐसे में जनवरी या फरवरी महीने में नीट यूजी (NEET UG) और सीयूईटी (CUET 2023) के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे. केवल स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक्जाम डेट की घोषणा की है.
पढ़ें-JEE MAIN 2023 का नोटिफिकेशन जारी, जनवरी और अप्रैल में होगी परीक्षा
2022 में 19 लाख से ज्यादा स्टूडेंट ने कराया था रजिस्ट्रेशन-बता दें कि 2022 में आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा में 19 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और इस परीक्षा में 18 लाख 79 हजार स्टूडेंट शामिल हुए थे. ये मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या का एक रिकॉर्ड बना था. पारिजात मिश्रा ने बताया कि जेईई मेन (JEE MAIN) और सीयूईटी (CUET) आयोजन में रिजर्व डेट का भी शेड्यूल की जारी कर दिया है. जिसमें जनवरी महीने में परीक्षा का पहला सेशन 24 से 31 जनवरी के बीच आयोजित होगा. इसमें 26 जनवरी को अवकाश रहेगा. इसके साथ ही दूसरा सेशन 6 से लेकर 12 अप्रैल तक आयोजित होगा.
पहले सेशन के लिए रिजर्व रखी गई डेट: हालांकि, जेईई मेन (JEE MAIN) के पहले सेशन के लिए 1 से 3 फरवरी को रिजर्व रखा गया है. इसके साथ ही सीयूईटी (CUET) भी 21 से 31 मई 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा. साथ ही इसके लिए रिजर्व भी 1 से 7 जून 2023 रखी गई है, ताकि बीते साल की तरह परीक्षा में किसी तरह की कोई तकनीकी खामी रह जाती है, तो इन रिजर्व डेट पर यह परीक्षा आयोजित की जा सकेगी.
कोविड-19 के बाद पटरी पर लाई जा रही है परीक्षा: एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि बीते तीन सालों में नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा जुलाई सितंबर महीने में होती रही है. उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षा भी कोविड-19 के बाद पटरी पर लाई जा रही है. यह एक्जाम साल 2020 में 13 सितम्बर और 2021 में 12 सितंबर को आयोजित हुई थी. जबकि 2022 में यह परीक्षा 17 जुलाई को हुआ था, ऐसे में बीते साल से डेढ़ से चार महीने पहले परीक्षा आयोजित हो रही है. एक्जाम की देरी से मेडिकल काउंसलिंग भी देरी से होती थी और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश भी देरी से ही होता था. जिससे सत्र भी देरी से शुरू होता है.