कोटा. देश का सबसे बड़ा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम राष्ट्रीय सह-पात्रता परीक्षा (NEET UG 2023) का आयोजन 7 मई को होना है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 6 अप्रैल देर रात को बंद हो गए. हालांकि बड़ी संख्या में इस परीक्षा में शामिल होने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन करने से चूक गए हैं. इन सभी विद्यार्थियों ने अब सोशल मीडिया के जरिए नीट यूजी 2023 के रजिस्ट्रेशन रिओपन करने की मांग उठा रहे हैं. यह स्टूडेंट सैकड़ों की संख्या में पोस्ट हर घंटे कर रहे हैं. सभी की एक ही मांग है कि वे आवेदन से चूक गए हैं और उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करना है. जिसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डीजी डॉ. विनीत जोशी को टैग करते हुए रजिस्ट्रेशन रिओपन की बात कह रहे हैं. दूसरी तरफ जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन में गलतियां की थी, उनके लिए आज अंतिम अवसर है कि वह रात तक ऑनलाइन एप्लीकेशन में सुधार कर सकते हैं. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने करेक्शन विंडो ओपन की हुई है.
NEET UG 2023: आवेदन से चूके अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन रिओपन की मांग उठाई, सोशल मीडिया पर छेड़ा अभियान - नीट 2023 में पंजीकरण दोबारा खोलने की अपील
मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET UG 2023 के ऑनलाइन आवेदन से परीक्षा में शामिल होने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी चूक गए हैं. इन सभी विद्यार्थियों ने अब सोशल मीडिया के जरिए नीट यूजी 2023 के रजिस्ट्रेशन रिओपन करने की मांग उठाई है.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थी कई सारे ऐसे हैं जो आवेदन से चूक गए हैं. स्टूडेंट को सलाह दी थी कि आवेदन 6 अप्रैल को रात 9:00 बजे तक वे कर सकते थे, जिसकी फीस भी 6 अप्रैल को ही रात 11:50 तक जमा करानी थी. इसलिए इन्हें यह भी बताया था कि टेक्निकल ग्लिच और इंटरनेट या सर्वर फेल होने से विद्यार्थियों को असुविधा हो सकती है, इसीलिए 5 अप्रैल के पहले आवेदन कर दें. उसके बाद भी कई विद्यार्थी रह गए हैं. वहीं बिहार के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बाधित भी थी. ऐसे में विद्यार्थी आवेदन से चूक गए हैं, यह अपनी मांग सोशल मीडिया के जरिए उठा रहे हैं.
स्टूडेंट्स इस तरह से लगा रहे हैं गुहार
आवेदन नही कर पाए विद्यार्थियों में अधिकांश का कहना है कि टेक्निकल ग्लिच के कारण वे आवेदन नहीं कर पाए. कुछ ने अपने जिलों में इंटरनेट बैन होने की बात कही है. इसी तरह से कुछ अभ्यर्थी सर्वर फेल होने की बात भी कह रहे हैं. कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तो करा दिया, लेकिन वह अपनी फीस जमा नहीं करा पाए. क्योंकि सर्वर फेल हो रखा था. ऐसे में उनकी मांग है कि फीस को ऑनलाइन जमा करने के पोर्टल को चालू कर दिया जाए. इन विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने 1 या 2 साल नीट की तैयारी की है, लेकिन आवेदन से चूकने के चलते उनका पूरा 1 साल बर्बाद हो जाएगा. उनका कहना है कि उनके कॅरियर और भविष्य के लिए आवेदन जरूर खुलना चाहिए. विद्यार्थियों को एक मौका देने की बात कह रहे हैं.
पढ़ें NEET UG 2023: इतिहास में सबसे ज्यादा 21 लाख से ज्यादा किए गए आवेदन, बढ़ गया कंपटिशन
इस साल हुए हैं रिकॉर्ड आवेदन, बीते साल से सवा तीन लाख ज्यादा
नीट यूजी 2023 के लिए 6 मार्च देर रात से आवेदन शुरू हो गए थे. यह 6 अप्रैल तक आवेदन स्वीकृत किए गए. इसमें 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जबकि बीते साल 18.72 लाख आवेदन थे. ऐसे में पिछले साल की तुलना में करीब 3 लाख 30 हजार ज्यादा आवेदन ज्यादा आए हैं. वर्तमान में 662 मेडिकल कॉलेजों में 1 लाख 1 हजार 388 एमबीबीएस की सीटें हैं. जिन में लगातार बढ़ोतरी भी होती जा रही है. नीट यूजी की काउंसलिंग जून माह में शुरू होने की उम्मीद है, तब तक काफी सीटें बढ़ जाएगी. ऐसे में इस साल neet-ug के जरिए एक लाख 5 हजार के आसपास मेडिकल सीटों पर प्रवेश मिलने की उम्मीद है.