राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEET UG 2022: MCC ने किया सेंट्रल काउंसलिंग में राउंड 2 सीट आवंटन जारी, 8347 को फ्रेश अलॉटमेंट - मेडिकल काउंसलिंग कमेटी

एमसीसी ने घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी-नर्सिंग काउंसलिंग के सीट राउंड - 2 के आवंटन का फाइनल परिणाम (NEET UG 2022) घोषित कर दिया. इसमें एमसीसी 2378 पेजों की 28,683 सफल विद्यार्थियों की सूची जारी की की है.

सेंट्रल काउंसलिंग में राउंड 2 सीट आवंटन जारी
NEET UG 2022

By

Published : Nov 15, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 8:55 PM IST

कोटा.मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी-नर्सिंग काउंसलिंग के सीट राउंड-2 के आवंटन का फाइनल परिणाम (NEET UG 2022) घोषित कर दिया. इसमें एमसीसी 2378 पेजों की 28,683 सफल विद्यार्थियों की सूची जारी की है. इस सूची में एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग संस्थानों में सीट प्राप्त करने वाले सभी सफल विद्यार्थी सम्मिलित हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सफल विद्यार्थियों की सूची के एनालिसिस में सामने आया है कि 8347 विद्यार्थियों को राउंड-2 के तहत एमबीबीएस सीटों का फ्रेश-अलॉटमेंट (Fresh allotment on 8347 seats in NEET UG 2022) किया है. वहीं 1013 विद्यार्थियों की एमबीबीएस सीटें अपग्रेड की गई हैं. जनरल केटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 5947 तक एम्स संस्थानों की एमबीबीएस सीटें आवंटित की गई. इन रैंक पर एम्स मदुरई की एमबीबीएस सीट आवंटित की गई. प्रतिष्ठित एम्स दिल्ली की जनरल केटेगरी की एमबीबीएस सीटें ऑल इंडिया रैंक 61 पर समाप्त हो गईं.

पढ़ें- NEET UG 2022: राजस्थान स्टेट कोटा काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट जारी, SMS कॉलेज पहली पसंद

रिपोर्टिंग व जॉइनिंग 22 नवंबर तक, यह बरतें सावधानी - देव शर्मा ने बताया कि आवंटित संस्थान को रिपोर्ट व जॉइन करने की प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होकर 22 नवंबर तक जारी रहेगी. काउंसलिंग राउंड 2 से आवंटित संस्थान को रिपोर्ट व जॉइन करने में विद्यार्थी सावधानी बरतें. आवंटित संस्थान से असंतुष्ट है, उसके पास अन्य विकल्प उपलब्ध हैं, तो वह किसी भी स्थिति में आवंटित संस्थान को रिपोर्ट व जॉइन नहीं करे. क्योंकि आवंटित संस्थान को रिपोर्ट व जॉइन करते ही विद्यार्थी की सेंट्रल काउंसलिंग व स्टेट काउंसलिंग के अन्य राउंड्स में भाग लेने की पात्रता स्वत: ही समाप्त हो जाएगी.

आवंटित संस्थान को जॉइन नहीं करने पर विद्यार्थी की सिक्योरिटी राशि ही जप्त होगी, लेकिन अन्य राउंड्स में भाग लेने की उसकी पात्रता बरकरार रहेगी. विद्यार्थी आवंटित संस्थान से संतुष्ट है व उसके पास अन्य कोई बेहतर विकल्प उपलब्ध नहीं है, तो वह दी गई समय सीमा में आवंटित संस्थान को रिपोर्ट व जॉइन करने की प्रक्रिया पूरी कर लें.

पढ़ें- NEET UG 2022: समझें ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग में स्टूडेंट्स के लिए 'फ्री एग्जिट' सुविधा

यह रही है केटेगरी के अनुसार क्लोजिंग रैंकः कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 20004, ओबीसी कैटेगरी में 20369, एससी में 103776, एसटी में 131964 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 21553 क्लोजिंग रैंक रही. इसी प्रकार कॉमन काउंसलिंग में शामिल एम्स दिल्ली में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 61, ईडब्ल्यूएस 195, ओबीसी 247, एससी 965 व एसटी कैटेगरी में 3087 क्लोजिंग रैंक रही. जबकि अन्य एम्स में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 5943, ईडब्ल्यूएस 7792, ओबीसी 6511, एससी 47710 एवं एसटी कैटेगरी में 80052 क्लोजिंग रैंक रही है.

बड़े संस्थानों की इस तरह रही है क्लोजिंग रैंकः पारिजात मिश्रा ने बताया कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) सम्बद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 940, ईडब्ल्यूएस 1442, ओबीसी 1679, एससी 22107 व एसटी कैटेगरी में 39785 क्लोजिंग रैंक रही. इसी प्रकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 3696 व आंतरिक कोटे के अभ्यर्थी की 10879 क्लोजिंग रैंक रही.

दिल्ली यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध मेडिकल कॉलेजों की आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 4998, ईडब्ल्यूएस 10037, ओबीसी 14459, एससी 72559 व एसटी कैटेगरी में 178064 क्लोजिंग रैंक रही. इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी जिसमें वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज तथ अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नई दिल्ली शामिल है. इसके आंतरिक कोटे में आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 2345, ईडब्ल्यूएस 5894, ओबीसी 9385, एससी 53166 व एसटी कैटेगरी में 182050 क्लोजिंग रैंक रही. जिपमेर पुदुच्चेरी के अखिल भारतीय कोटे में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 4473, ईडब्ल्यूएस 6907, ओबीसी 6075 एससी 39352 व एसटी कैटेगरी में 64990 क्लोजिंग रैंक रही. ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के आंतरिक कोटे में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 59092, ईडब्ल्यूएस 75245, ओबीसी 70209, एससी 219389 एवं एसटी कैटेगिरी में 866541 क्लोजिंग रैंक रही. इसी प्रकार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की बीडीएस सीटों में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 35311, ईडब्ल्यूएस 42315, ओबीसी 38259, एससी 136003 व एसटी कैटेगरी में 181593 क्लोजिंग रैंक रही. केंद्रीय संस्थानों मे उपलब्ध बीएससी नर्सिंग ऑनर्स कोर्सेज की जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 317064, ईडब्ल्यूएस 808108, ओबीसी 393668, एससी 367730 व एसटी कैटेगरी में 620444 क्लोजिंग रैंक रही.

स्वयं उपस्थिति होकर रिपोर्ट करना होगाःपारिजात मिश्रा ने बताया कॉलेज अलॉटेड कैंडिडेट्स को अपना व्यक्तिगत अलॉटमेंट लेटर एमसीसी की वेबसाइट से अपने रोल नंबर व पासवर्ड से डाउनलोड करना होगा. इसके बाद अलाटेड कॉलेज मे अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स व फीस के साथ स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा. जिसका शेड्यूल एमसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है , इसकी समय सीमा 15 नवंबर से 22 नवंबर के मध्य रहेगी.

Last Updated : Nov 15, 2022, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details