कोटा.राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड की 85 फीसदी स्टेट कोटा एमबीबीएस बीडीएस ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 में 11 हजार 682 स्टूडेंट्स ने एमबीबीएस सीट आवंटन के कतार में हैं. मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर हाल ही में जारी की गई 468 पेजों की जॉइंट मेरिट लिस्ट से यह जानकारी प्राप्त हुई है. इसमें सबसे ज्यादा 4401 विद्यार्थी ओबीसी एनसीएल कैटेगरी से हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जॉइंट मेरिट लिस्ट के (NEET UG 2022 Counselling Round 2) आंकड़े के अनुसार शेड्यूल्ड ट्राइब एरिया से एसटी कैटेगरी के विद्यार्थियों की संख्या काफी कम है. यानी कि बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ जैसे जनजाति बहुल क्षेत्रों में फिलहाल भी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी को लेकर जागरूकता एवं पढ़ाई के संसाधनों की कमी है.