राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEET UG 2022: राजस्थान स्टेट काउंसलिंग में 11 हजार से अधिक स्टूडेंट्स कर रहे MBBS सीट का इंतजार - Rajasthan Hindi news

प्रदेश में एमबीबीएस बीडीएस ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 में 11 हजार 682 स्टूडेंट्स (NEET UG 2022 Counselling Round 2) ने एमबीबीएस सीट आवंटन के इंतजार में हैं. इसमें सबसे ज्यादा 4401 विद्यार्थी ओबीसी एनसीएल कैटेगरी से हैं.

NEET UG 2022
NEET UG 2022

By

Published : Nov 18, 2022, 5:17 PM IST

कोटा.राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड की 85 फीसदी स्टेट कोटा एमबीबीएस बीडीएस ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 में 11 हजार 682 स्टूडेंट्स ने एमबीबीएस सीट आवंटन के कतार में हैं. मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर हाल ही में जारी की गई 468 पेजों की जॉइंट मेरिट लिस्ट से यह जानकारी प्राप्त हुई है. इसमें सबसे ज्यादा 4401 विद्यार्थी ओबीसी एनसीएल कैटेगरी से हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जॉइंट मेरिट लिस्ट के (NEET UG 2022 Counselling Round 2) आंकड़े के अनुसार शेड्यूल्ड ट्राइब एरिया से एसटी कैटेगरी के विद्यार्थियों की संख्या काफी कम है. यानी कि बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ जैसे जनजाति बहुल क्षेत्रों में फिलहाल भी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी को लेकर जागरूकता एवं पढ़ाई के संसाधनों की कमी है.

पढ़ें. NEET UG 2022: सेंट्रल काउंसलिंग के राउंड 2 का शेड्यूल बदला, राज्यों को भी बदलाव करने के निर्देश

वहीं शर्मा ने बताया कि ऑफलाइन आयोजित किए जाने वाले काउंसलिंग राउंड-2 की रिक्त एमबीबीएस बीडीएस सीटों की जानकारी के लिए सीट-मैट्रिक्स शनिवार को जारी कर दी जाएगी. काउंसलिंग राउंड-2 में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों को मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से एंट्री टिकट डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना होगा. इसी एंट्री टिकट के आधार पर ही विद्यार्थी राउंड-2 में भाग ले सकेंगे.

काउंसलिंग राउंड-2 के आंकड़े

कैटेगरी मेरिट सूची में स्टूडेंट
सामान्य 3106
ओबीसी एनसीएल 4401
ईडब्ल्यूएस 1139
एससी 1438
एसटी 1030
एसटीए 200
एमबीसी 306
एनआरआई 62

ABOUT THE AUTHOR

...view details