कोटा. एमसीसी ने ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग (NEET UG 2022) के सीट अलॉटमेंट राउंड 1 का फाइनल रिजल्ट (NEET UG 2022 counseling 1st round result) आज जारी किया गया है. इसमें सफल विद्यार्थियों को आवंटित मेडिकल संस्थान को रिपोर्ट करने और ज्वाइन करने के लिए 28 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. सीट आवंटन की 1138 पेजों की सूची में कुल 22788 विद्यार्थी शामिल हैं. इस सीट आवंटन की सूची का विश्लेषण करने पर सामने आया है कि NEETUG 2022 के टॉप रैंकर्स की पहली पसंद एम्स दिल्ली व जिप्मेर-पुडुचेरी की एमबीबीएस सीटें रहीं.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि टॉप 50 रैंकर्स में 44 ने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) दिल्ली व 2 ने जिप्मेर पुडुचेरी का चयन किया है. इसके बाद एक-एक विद्यार्थी ने बेलगाम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एस कर्नाटका और मेडिकल कॉलेज कोलकाता, एम्स भुवनेश्वर और सर बेंजामिन जीजीभोय मेडिकल कॉलेज (बीजेएमसी) अहमदाबाद को चुना है.
पढ़ें. Neet 2022 Result Analysis: 50 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट्स नहीं ला पाए 16.25 फीसदी नम्बर
एम्स संस्थानों में अंतिम प्राथमिकता मदुरई और जम्मू
देव शर्मा ने बताया कि जनरल केटेगरी में एम्स दिल्ली की एमबीबीएस सीटों का आवंटन ऑल इंडिया रैंक 55 पर समाप्त हो गया. एम्स दिल्ली में फॉरेन कोटा की 7 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं. यह सभी सीटें ऑल इंडिया रैंक 70 से शुरू होकर 681 पर आवंटित कर दी गईं. एम्स संस्थानों में विद्यार्थियों ने अंतिम प्राथमिकता एम्स मदुरई और जम्मू को दी. सीट आवंटन के आंकड़ों के अनुसार एम्स जोधपुर की एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश को लेकर देशभर के विद्यार्थीयों में बढ़ा क्रेज है. देव शर्मा ने बताया कि सामान्य केटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 569 पर एम्स जोधपुर की अंतिम-एमबीबीएस सीट आवंटित की गई.