कोटा हादसे का CCTV फुटेज आया सामने कोटा. शहर में 2 फरवरी को हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरकर कोचिंग छात्र ईशानांशु की मौत का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशानांशु अपने दोस्तों के साथ बातचीत रहा है. इस बीच चप्पल पहनते हुए उसका बैलेंस बिगड़ गया, जिसकी वजह से वह एलुमिनियम की जाली पर गिर गया, लेकिन जाली टूटकर छठी मंजिल से नीचे गिर गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी.
मृतक छात्र के पिता की मांग : हादसे के बाद कोटा आए मृतक ईशानांशु के पिता देबाजीत ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज मेरे साथ आए लोगों ने देखा, लेकिन मेरी हिम्मत नहीं हुई देखने की. उन्होंने कहा कि मुझमें इतना साहस नहीं है कि इस तरह का बेटे की मौत का वीडियो देख पाऊं. ईशानांशु के पिता देबाजीत ने कहा, हॉस्टल में लगाई गई जाली काफी कमजोर थी. कोटा के सभी हॉस्टल की जांच जिला प्रशासन को करवानी चाहिए, ताकि उनके बेटे की तरह अन्य कोई बच्चा कोटा में हादसे का शिकार न हो.
पढ़ें:NEET Student Dies in Kota: हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरे बंगाली छात्र की मौत
हॉस्टल को नोटिस जारी : दूसरी तरफ जिस हॉस्टल में हादसा हुआ था. हॉस्टल की फायर एनओसी नहीं होने पर नगर निगम कोटा दक्षिण के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने नोटिस दिया है. पुलिस उप अधीक्षक प्रथम अमर सिंह राठौड़ का कहना है कि होटल संचालक के खिलाफ मृतक छात्र के पिता देबोजीत ने किसी तरह रिपोर्ट दी है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर हॉस्टल में हुए हादसे की जांच कर रही है. इसकी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी.
पढ़ें:हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से गिरा कोचिंग छात्र, पुलिस सुसाइड अटेम्प्ट या एक्सीडेंट की कर रही जांच
ये है पूरा मामला : बता दें कि कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में एक छात्र की हॉस्टल से गिरकर मौत हो गई थी. मृतक छात्र ईशानांशु भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के धुपगुरी का रहने वाला था. वह जवाहर नगर इलाके में वात्सल्य रेजिडेंसी हॉस्टल में रहता था. साल 2022 में ईशानांशु भट्टाचार्य कोटा आया था. यहां रहकर वह नीट की तैयारी कर रहा था. यह हादसा दो फरवरी देर रात 11:15 बजे हुआ था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.