कोटा.पश्चिम बंगाल के पुरुलिया निवासी कोचिंग छात्र पारितोष कुमार की कोटा में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी. गुरुवार को उसके परिजन कोटा पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया. इसके पहले परिजन पारितोष के पीजी भी गए. जहां पर पूरी स्थिति की जानकारी ली. साथ ही अन्य छात्रों से भी उन्होंने बातचीत की है. पारितोष जिस स्थिति में मृत मिला था, वहां भी उन्होंने देखा है. रूम की जांच भी की गई है.
बाद में शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव को लेकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गए. उन्होंने पोस्टमार्टम के पहले शव का पूरी तरह से परीक्षण भी किया. देखा गया कि कहीं शरीर पर चोटों या अन्य कोई निशाना तो नहीं है. महावीर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि मृतक छात्र पारितोष के मामा उसके शव को लेने के लिए आए हैं. इसके पहले उन्होंने एक तहरीर दी. जिसके बाद पोस्टमार्टम करवाया है. उन्होंने पीजी और शव का गहनता से निरीक्षण किया.