राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में 12 घंटे में बिक गए 15 टन टमाटर, केंद्र सरकार को 45 रुपए किलो का घाटा - Rs 80 per kg tomato in Kota

एनसीसीएफ की ओर से कोटा में सस्ते दामों पर टमाटर की बिक्री की गई. शहर के पांच बिक्री केंद्रों पर 12 घंटे में 15 टन टमाटर बेचे गए.

NCCF sold tomato at reduced price in Kota, sold 15 ton in just 12 hours
कोटा में 12 घंटे में बिक गए 15 टन टमाटर, केंद्र सरकार को 45 रुपए किलो का घाटा

By

Published : Jul 19, 2023, 4:47 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 10:51 PM IST

कोटा में 12 घंटे में बिक गए 15 टन टमाटर, केंद्र सरकार को 45 रुपए किलो का घाटा

कोटा. टमाटर के दामों में काफी तेजी देखी जा रही है. सब्जी मंडी में रिटेल मेंं टमाटर 150 से 160 रुपए किलो मिल रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ) ने कोटा में सस्ते टमाटरों की बिक्री शुरू की है. शहर के पांच केंद्रों पर टमाटर की बिक्री हो रही है. 12 घंटे में करीब 15 टन टमाटर बिक गया है. टमाटर खरीदने के लिए लंबी कतारें लग रही हैं.

एनसीसीएफ के मैनेजर हर्षवर्धन का कहना है कि केंद्र सरकार 13 जुलाई से टमाटर की बिक्री कर रही है. पहले दिल्ली और यूपी में बेचा गया था. अब राजस्थान में बिक्री शुरू हुई है. कोटा में देर शाम से टमाटर बेचना शुरू हुए हैं. शुरूआत में यहां 10 टन टमाटर आए थे. उसके बाद और टमाटर मंगा लिए गए हैं. करीब 15 टन टमाटर की बिक्री कर दी गई है. टमाटर बेचने का काम अगले कई दिनों तक जारी रहेगा, जब तक दाम सामान्य नहीं हो जाते हैं. लोगों का कहना है कि यहां टमाटर सस्ते मिल रहे हैं. इससे थोड़ी राहत मिली है.

पढ़ें:बाजार में 200 रुपए किलो टमाटर, यहां मिल रहा 80 रुपए में, खरीदने उमड़े लोग

सरकार को हो रहा 45 रुपए किलो का घाटाः केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की तरफ से एनसीसीएफ टमाटर को सस्ते दामों पर उपलब्ध करवा रहा है. एनसीसीएफ दिल्ली व अन्य जगह से टमाटर खरीद कर रहा है. जहां से टमाटर बिक्री के लिए कोटा और जयपुर में भेजे जा रहे हैं. एनसीसीएफ के मैनेजर हर्षवर्धन का कहना है कि कोटा लाने तक उनकी लागत 125 रुपए किलो हो जाती है. इसे वे 80 रुपए किलो में बेच रहे हैं. इससे करीब 45 रुपए प्रति किलो का नुकसान हो रहा है. जिसे केंद्र सरकार वहन करेगी. टमाटर के बढ़ते दामों को कंट्रोल करने के लिए टमाटर बेचा जा रहा है.

पढ़ें:Tomato Price in Kota : टमाटर ने बिगाड़ा रसोई का बजट, कई फलों से महंगा हुआ टमाटर

केवल कोटा दक्षिण के एरिया में मिल रहे सस्ते टमाटरःसस्ते टमाटर की बिक्री कोटा के 5 केंद्रों पर की जा रही है. इनमें शक्ति नगर लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के घर के नजदीक, केशवपुरा इलाके में तलवंडी सर्किल पर, विज्ञान नगर इलाके में डिस्पेंसरी और सब्जी मंडी के नजदीक, डीसीएम रोड पर एरोड्रम सर्किल पर और गोबरिया बावड़ी सर्किल पर हो रही है. यह सभी केंद्र कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. जबकि कोटा उत्तर और लाडपुरा में एक भी जगह टमाटर के बिक्री नहीं हो रही है. एनसीसीएफ के मैनेजर हर्षवर्धन का कहना है कि आने वाले समय में शहर की अन्य लोकेशन पर भी सस्ते टमाटर की बिक्री की जाएगी.

Last Updated : Jul 19, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details