राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने कहा- सर्वे व विनिबिलिटी के आधार पर मिलता है टिकट - Rajasthan Hindi News

राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता डिसूजा शुक्रवार को कोटा दौरे पर रही. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हर टिकट विनिबिलिटी और सर्वे के आधार पर तय होता है.

Rajasthan assembly Election 2023
राजस्थान का रण

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2023, 9:51 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 10:50 PM IST

राजस्थान का रण

कोटा. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता डिसूजा शुक्रवार को कोटा दौरे पर रही. उन्होंने एक निजी होटल में मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश की महिलाएं मोदी सरकार को कोस रही हैं, क्योंकि महिला आरक्षण को लेकर बिल पास कर दिया, लेकिन उसे अभी धरातल पर लागू नहीं किया है.

इस दौरान कांग्रेस की ओर से महिलाओं को टिकट देने के सवाल पर कहा कि टिकट में विनिबिलिटी और सर्वे आधार होता है. इसके आधार पर ही टिकट दिया जाता है. वहीं, राजस्थान में महिला अत्याचार को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों में मुकदमा ही दर्ज नहीं किए जाते हैं, जबकि राजस्थान में अधिकारियों को सरकार ने साफ चेतावनी दी. इसमें हर पीड़िता की शिकायत एफआईआर के रूप में दर्ज करने के निर्देश थे, इसलिए हर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके कारण महिला अत्याचार में दूसरे और तीसरे नंबर पर राजस्थान पहुंचा है, जबकि अन्य राज्यों में इससे ज्यादा महिला अत्याचार होने के बावजूद भी रिपोर्टेड नहीं है.

पढ़ेंः भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस के दानिश अबरार ने दाखिल किया नामांकन

धारीवाल और राखी गौतम के टिकट पर कही ये बातःमहिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम के टिकट को लेकर कहा कि इस एरिया की काफी सीट बाकी है. इस एरिया के साथ यहां का टिकट भी अनाउंस करेंगे. हालांकि, वह पुख्ता रूप से नहीं कह पाई की महिला कांग्रेस की अध्यक्ष को टिकट मिलेगा. मंत्री शांति धारीवाल का भी पांचवी सूची में नाम नहीं आने पर नेटा डिसूजा ने कहा कि कोई सीट होल्ड पर नहीं है. यह एक प्रक्रिया होती है और पार्टी की स्ट्रेटजी होती है. इसी के तहत हमने टिकट रोका हुआ है.

Last Updated : Nov 3, 2023, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details