राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मिस इंडिया खिताब जीतने के बाद नंदिनी भी कर सकती हैं बॉलीवुड की ओर रुख, कई विजेताओं ने चुनी है फिल्मी दुनिया - rajasthan hindi news

फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद कोटा की नंदिनी गुप्ता के भी बॉलीवुड में आने के कयास लगाए जाने लगे हैं. ज्यादातर मिस इंडिया या मिस वर्ल्ड विनर्स ने बॉलीवुड और टॉलीवुड में ही करिअर बनाया है. ऐसे में नंदिनी भी फिल्मी दुनिया में करिअर बना सकती हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 16, 2023, 9:12 PM IST

कोटा. जिले की नंदिनी गुप्ता फेमिना मिस इंडिया चुनी गई हैं और अब वह मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स के लिए पार्टिसिपेट करेंगी. नंदिनी को अभी से ही कई कंपनियां अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाने के ऑफर कर रही हैं. इससे पहले मिस राजस्थान बनने के बाद ही नंदिनी कई कंपनियों की ब्रांड एंबेसेडर बन गईं थीं. ऐसे में अब नंदिनी भी उन सेलिब्रिटी की कतार में आकर खड़ी हो गई हैं जिन्होंने बॉलीवुड का सफर तय कर लिया है.

ऐसा इसलिए कह सकते हैं क्योंकि कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जिनका सफर मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद ही शुरू हुआ था. मिस इंडिया बनने के बाद उनको फिल्मों में ब्रेक मिला और फिर उन्होंने हॉलीवुड, बॉलीवुड और टॉलीवुड की दुनिया में नाम कमाया. इनमें प्रमुख नाम मानुषी छिल्लर, नवनीत कौर ढिल्लों, अमृता थापर, तनुश्री दत्ता, निकिता आनंद, नेहा धूपिया, सेलीना जेटली, लारा दत्ता, गुल पनाग, सुष्मिता सेन, नम्रता शिरोडकर, जूही चावला, संगीता बिजलानी सहित कई बड़े नाम शामिल है.

पढ़ें.नंदिनी की खूबसूरती की चर्चा के बीच याद आईं गायत्री देवी, दुनिया की 10 खूबसूरत महिलाओं में रही हैं शुमार

सीरियल और रियलिटी शो में आसानी से मिलता है मौका
मिस इंडिया कांटेस्ट में पार्टिसिपेट करने पर प्रतिभागी ग्लैमर की दुनिया में भाग लेने के साथ ही कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसेडर बनने का मौका मिलता है. इसके अलावा फिल्म और टेलीविजन की दुनिया में भी यह प्रतिभागी कदम रखते आए हैं. इन्हें कई रियलिटी शो में भी भाग लेने का मौका मिलता है. छोटे पर्दे यानी टीवी शो की बात की जाए या फिर सिनेमा की बात करें तो वहां भी उन्हें ब्रेक मिलते हैं. कई ऐसी मिस इंडिया प्रतिभागी रही हैं जिन्हें फिल्मों में ब्रेक मिले और उन्होंने अच्छा काम किया है. नंदिनी के पिता सुमित गुप्ता ने भी ईटीवी भारत से हुई बातचीत में कहा था कि अगर नंदिनी को फिल्मों में ब्रेक मिलता है तो वह जरूर जाएगी. इसके अलावा उन्हें कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर, मॉडलिंग और प्रमोशन से जुड़े ऑफर भी मिल रहे हैं.

पढ़ें.राजस्थान के कोटा की नंदिनी गुप्ता बनी फेमिना मिस इंडिया

सीएम गहलोत और स्पीकर ओम बिरला ने दी बधाई
नंदिनी के फेमिना मिस इंडिया बनने पर राजनेता और अधिकारी भी बधाई दे रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है. इसी तरह से कोटा-बूंदी, सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी नंदिनी को बधाई देकर परिवार का उत्साह बढ़ाया है. कोटा उत्तर के विधायक और प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी नंदनी को बधाई दी है. कोटा में सोशल मीडिया पर नंदिनी गुप्ता को बधाई देने का क्रम लगातार जारी है. कोटा के निवासी नंदिनी पर गर्व कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर परिवार की तारीफ कर रहे हैं.

पढ़ें.नंदिनी गुप्ता बनीं फेमिना मिस इंडिया 2023, इन तस्वीरों में दिखा जलवा

नंदिनी के परिवार में कोई नहीं है ग्लैमर वर्ल्ड में
नंदिनी एक सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता सुमित गुप्ता बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के व्यवसाय से भी जुड़े हैं. इसके साथ ही उनकी पैतृक जमीन भांडाहेड़ा गांव में है जहां उनकी खेती बाड़ी भी है. उनकी मां रेखा हाउसवाइफ हैं. छोटी बहन अनन्या दसवीं में पढ़ाई कर रही है, जबकि नंदिनी गुप्ता मुंबई यूनिवर्सिटी से संबद्ध लाला लाजपत राय कॉलेज से बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की पढ़ाई कर रही हैं.

पढ़ें.Miss India 2023 : राजस्थान से दूसरी प्रतिभागी नंदिनी ने जीता खिताब, 2019 में सुमन के सिर सजा था ताज

पढ़ें.Miss India 2023 Winner : नंदिनी बचपन से कर रही थी तैयारी, कोटा से निकल कर मेट्रो सिटीज की प्रतिभागियों को दी चुनौती

उनके अंकल डॉ. एचपी गुप्ता कोटा मेडिकल कॉलेज से रिटायर हुए हैं. इसके अलावा वर्तमान में वह उदयपुर के निजी मेडिकल कॉलेज में सर्जरी के प्रोफेसर हैं. उनकी ताई सुमन गुप्ता ग्रहणी हैं, जबकि उनके दो चचेरे भाई-बहन भी हैं जिनमें निखिल गुप्ता यूएसए में जॉब कर रहे हैं और सिस्टर नेहा है. उनके दूसरे चाचा अमित गुप्ता अविवाहित हैं और खेती बाड़ी का काम ही देखते हैं. नंदिनी के दादा-दादी दोनों का देहांत हो चुका है गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details