कोटा. उद्योग नगर थाना में तीन दिन पहले एक बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया सामने आ रहा है कि नशे के आदी होने के चलते विवाद में ही आरोपी ने पिता पर हमला कर दिया था.
कोटा में हत्यारा बेटा गिरफ्तार जानकारी के अनुसार गोविंद नगर सेवइयां फैक्ट्री के नजदीक हरिजन बस्ती में रहने वाले मुकेश वाल्मीकि रहता था. 31 अगस्त की देर रात को उसके बेटे रोहित से किसी बात पर विवाद हो गया. इस पर रोहित नशे में था और उसने अपने पिता पर लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया. जिससे मुकेश वाल्मिकी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद परिजन अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना पर पुलिस ने रोहित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया.
यह भी पढ़ें.अजमेरः पुलिस ने सट्टे की खाईवाली करते हुए 2 लोगों को किया गिरफ्तार
वहीं आरोपी वारदात के बाद से मौके से फरार हो गया था. ऐसे में पुलिस ने पड़ताल करते हुए उसे कोटा शहर से गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त की गई लाठी को भी जब्त किया जाएगा.
परिजनों ने कहा रोहित ने की थी अपने बेटे की हत्या
रोहित के परिजनों का कहना है कि वह नशे का आदी है. उसने कुछ साल पहले ही अपने 5 साल के बेटे की हत्या भी पीट-पीटकर कर दी थी. हालांकि, इस मामले में किसी तरह का कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था. ऐसे में रोहित पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बात से नाराज होकर उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई. रोहित रोज नशे का आदी है और इसी के चलते लड़ाई झगड़े उसके लिए आम बात है. उसके परिजनों का यह भी कहना है कि वह अपने पिता को मारने के लिए कई बार पहले भी प्रयास कर चुका था.