इटावा (कोटा). अयाना थाना क्षेत्र के प्रेमपुरा गांव में घर के बाहर सो रहे एक अधेड़ को अज्ञात ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. जिसकी सूचना के बाद अयाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं सूचना के बाद इटावा पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र शर्मा और इटावा एसएचओ मुकेश मीणा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मृतक के भाई जोधराज बैरवा के अनुसार मृतक गिर्राज बैरवा, जो पूर्व में अयाना पंचायत में वार्ड पांच में रहना था. जिसने अभी हाल फिलहाल में हार्वेस्टर मशीन ली थी, जिससे वह लोगों की फसल कटवाने का कार्य करवा रहा था. देर रात हार्वेस्टर मशीन का कार्य निपटाकर वह घर लौटा था और खाना खाने के बाद घर के बाहर ही चारपाई बिछाकर सो गया था. सुबह जब परिवारजन चाय के लिए जगाने गए, तो उन्हें घटना की जानकारी मिली.