राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः नगर पालिका ने हटाया अतिक्रमण, ईओ पर अभद्रता का लगाया आरोप

कोटा में शुक्रवार को नगर पालिका ने अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए कई जगहों से अतिक्रमण को हटाया. साथ ही कई जगहों पर स्थाई रूप से लगे ठेले और गुमटियों को हटाया. इस दौरान अतिक्रमियों ने पालिका ईओ पर बिना सूचना के अतिक्रमण हटाने और अभद्रता करने का आरोप लगाया.

नगर पालिका ने हटाया अतिक्रमण, Kota News
नगर पालिका ने हटाया अतिक्रमण

By

Published : Feb 28, 2020, 6:28 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले में शुक्रवार को नगर पालिका ने अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए कई जगहों से अतिक्रमण को हटाया. साथ ही कई जगहों पर स्थाई रूप से लगे ठेले और गुमटियों को उठाया. पालिका प्रशासन पहले खेराबाद चौराहे से लेकर उपखंड कार्यालय तक अवैध रूप से लगी गुमटियों और ठेलों को भी ध्वस्त किया.

नगर पालिका ने हटाया अतिक्रमण

इस दौरान तोड़े गए अतिक्रमी दुकान संजय कुमार ने पालिका प्रशासन पर आरोप लगाया, कि अतिक्रमण का कार्रवाई बिना सूचना दिए की गई. उन्होंने कहा, कि इससे हमारे सामानों का नुकसान किया गया है. साथ ही एक बुजुर्ग महिला ने पालिका ईओ पर अतिक्रमण तोड़ते समय अभद्रता करने का भी आरोप लगाया. तो वहीं अतिक्रमी धापूबाई ने कहा, कि बिना सूचना दिए दुकान को तोड़ा गया और पालिका ईओ की ओर से मेरे साथ गाली-गलौच भी की गई.

पढे़ं-बाड़मेर में युवक की कस्टडी में मौत मामले पर सदन में दोबारा चर्चा, सीपी जोशी ने सरकार की लगाई जमकर क्लास

वहीं, पालिका ईओ ने बताया, कि स्थाई, अस्थाई, छोटा और बड़ा सभी अतिक्रमण को हटाने की शक्तियां पालिका मुंसिपल ऑफिसर के पास है. उन्होंने बताया कि पालिका बोर्ड भी अतिक्रमण के खिलाफ सख्त है. ईओ ने बताया, कि अतिक्रमण तोड़ने से पहले स्थाई टीम का गठन किया गया था, जो प्रतिदिन अतिकर्मियों को अतिक्रमण नहीं करने के लिए समझाईश करती है.

पालिका ईओ पंकज मंगल ने बताया, कि अतिक्रमण की कार्रवाई लगातार जार रहेगी. साथ ही उन्होंने अतिक्रमी की ओर से लगाए गए आरोप को लेकर कहा कि अतिक्रमण के गतिविधियों की रिकॉर्डिंग करवाई गई है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमी इस प्रकार का आरोप अपना अतिक्रमण बचाने के लिए लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details