राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम का चला डंडा - अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई

कोटा के उत्तर और दक्षिण नगर निगम के प्राधिकारी वासुदेव मालावत और उपायुक्त कीर्ति राठौड़ सोमवार को खुद अतिक्रमण निरोधक दस्ते के साथ सड़कों पर निकले और अतिक्रमण हटाए. इस दौरान एमबीएस अस्पताल रोड के फुटपाथ पर अवैध कब्जे जिन लोगों ने कर रखे थे, उनके गुमटियों और दुकानों को बुल्डोजर की मदद से ढहा दिया. साथ ही चेतावनी दी की फिर से अतिक्रमण किया गया, तो उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

action against encroachers in Kota, कोटा में नगर निगम का अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई
कोटा में अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम का चला डंडा

By

Published : Jan 27, 2020, 10:06 PM IST

कोटा.नगर निगम उत्तर और दक्षिण के प्राधिकारी वासुदेव मालावत और उपायुक्त कीर्ति राठौड़ सोमवार को खुद अतिक्रमण निरोधक दस्ते के साथ सड़कों पर निकले और अतिक्रमण हटाए. इस दौरान एमबीएस अस्पताल रोड के फुटपाथ पर अवैध कब्जे जिन लोगों ने कर रखे थे, उनके उनके गुमटियों और दुकानों को बुल्डोजर की मदद से ढहा दिया.

कोटा में अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम का चला डंडा

इस दौरान कई अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त कर लिया गया. नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते की इस सख्ती वाली कार्रवाई को देखकर अतिक्रमणकारयों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं नगर निगम के प्राधिकारी वासुदेव मालावत ने कहा कि नगर निगम का मकसद नयापुरा इलाके एमबीएस अस्पताल रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाना है.

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम के सभी होमगार्ड को मुस्तैद किया गया था. उन्होंने कहा कि वे खुद मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को चिन्हित कर अवैध कब्जों को हटा रहे हैं, ताकि शहर अतिक्रमण से मुक्त बने सके. उन्होंने बताया कि अवैध होर्डिंग्स और यूनिपोल के खिलाफ भी नगर निगम प्रशासन नियमित रूप से कार्रवाई कर रहा है.

यह भी पढ़ें- कोटाः अतिथियों के मान सम्मान को लेकर कॉलेज में बवाल, छात्रों ने जमकर किया हंगामा

प्राधिकारी मालावत ने कहा कि अगर किसी ने दोबारा से अतिक्रमण किया, तो ऐसे लोगों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन सख्ती के साथ पेश आएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details